Latest News

मेडिकल कालेज बनाम जनप्रतिनिधियों की नूरा कुश्ती - नवीन कुमार अग्रवाल "आप"

Neemuch Headlines November 4, 2020, 9:45 pm Technology

नीमच। कोरोना काल में सम्पूर्ण देश के साथ ही मध्यप्रदेश की स्वास्थ सुविधाओं की भी पोल खोल कर रख दी है की हमने आजादी के बाद स्वास्थ सुविधाओं में क्या प्रगति की ? क्या सुविधाये विकसित की ? और इन्ही असुविधाओं के बिच नीमच की जनता ने संघर्ष कर असंभव से लगने वाले कार्य को सभी के सहयोग से संभव बनाकर लाख विरोध के बाद भी मेडिकल कालेज की स्वीकृति प्रदान करवाकर आम आदमी की ताकत का सन्देश दिया। लेकिन यही सफलता संभवतः क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को रास नहीं आ रही है और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि 30 करोड़ रूपये का सदुपयोग मात्र इसलिए नहीं हो पा रहा है की हमारे जनप्रतिनिधि उस मेडिकल कालेज को अपने अपने क्षेत्र में ले जाना चाहते है ,और उसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है जिसके कारन पूर्व से स्वीकृत जगह पर मेडिकल कालेज की अवधारणा धरातल पर नहीं उतर पा रही है, ऐसे जनप्रतिनिधियों को यह नहीं भूलना चाहिए की मेडिकल कालेज की सौगात जनता के संघर्ष से मिली है उनके संघर्ष से नहीं ,उन्होंने तो यंहा तक कह दिया था की अब बहुत देर हो चुकी है अब इसमें कुछ नहीं किया जा सकता। तो फिर किस अधिकार से जनप्रातिनिधि उसमे अड़ंगा लगाने का कार्य कर रहे है यह समझ से परे है उक्त आशय का प्रेस नोट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के जोन अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसा है। अग्रवाल ने कहा की एक और तो जनता के लम्बे संघर्ष से मेडिकल कालेज की सौगात मिली है जिसमे आम जन के साथ ही सभी सामाजिक धार्मिक संघठनो ने सहयोग प्रदान किया तो दूसरी और महज अपने स्वार्थ के लिए मेडिकल कालेज की जगह को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा नूरा कुस्ती की जा रही है जो की जनहित में नहीं है ,इसकी हम कड़ी निंदा करते है।

अग्रवाल ने कहा की जब जगह को लेकर विचार विमर्श चला था तब काफी प्रस्ताव सामने आये थे और अंत में प्रशासन ने प्रस्तावित जगह को उचित मानकर मोहर लगाई थी तब यही जनप्रतिनिधि कहा गए थे उस समय क्या इन्हे अन्य स्थलों का ज्ञान नहीं था या बताना नहीं चाहते थे ,यह समझ से परे है। इन सभी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों से हमारा करबद्ध निवेदन है की मेडिकल कालेज को नूरा कुश्ती न बनाकर इसमें अड़ंगे न लगाकर मेडिकल कालेज के निर्माण को गति प्रदान करे ताकि क्षेत्रवासियो को मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिल सके। अन्यथा हमें मजबूरन आम जन के साथ मिलकर अग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related Post