Latest News

रतनगढ़ में कलेक्शन कर्मचारी के 60 हजार रुपए गायब, पीड़ित ने केशियर पर लगाया आरोप

Neemuch Headlines November 3, 2020, 8:10 am Technology

नीमच। रतनगढ़ थाना क्षेत्र से 60 हजार गायब होने का मामला सामने आया हैं। जानकारी अनुसार मोबाइल शॉप पर काम करने वाले रोहित ओझा ने रतनगढ़ थाने पर एक आवेदन दिया हैं। आवेदन में बताया गया कि रोहित ओझा विशाल मित्‍तल की दुकान पर काम करता हैं तथा रूपयों का कलेक्‍शन भी करता हैं। दिनभर रूपयों के कलेक्‍शन के बाद वह बैंक में रूपए जमा करवाने गया। जहा उसके पास करीब 01 लाख 25 हजार रूपए थे। रूपए जिंस की पेंट में रखे थे। रोहित ओझा ने बताया 01 लाख 25 हजार रूपए में से 60 हजार रूपए गायब हो गए। रोहित ने बैंक केशियर पर रूपए गायब करने की शंका जाहिर की हैं। रोहित ओझा ने रतनगढ़ थाने पर घटना संबंधित आवेदन भी दिया हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया तथा मामला की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने शुरूआती दौर में बैंक के सीसीटीवी फूटेज खंगाले हैं। फिलहाल मामला में कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया हैं। पुलिस की जांच जारी हैं और भी फूटेज खंगाले जाने शेष हैं।

Related Post