Latest News

एकता दिवस के रूप में मनाई ग्राम पालसोडा में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की जन्म जयंती

योगेश बैरागी November 1, 2020, 7:11 pm Technology

 पालसोडा। ग्राम पालसोडा में पंचायत भवन में लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जी की जन्मजयन्ती एकता दिवस के रूप में मनाई गयी ! 31 अक्टूबर इस दिन को पूरा देश राष्ट्रीय एकता के दिवस में मनाता है। पटेल का जन्म गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था ! भारत को बनाने में इनकी विशेष भूमिका मानी जाती है। सरदार पटेल को भारत की 565 रियासतों का विलय करके अखंड भारत के निर्माण के लिए याद किया जाता है। सरदार पटेल हमेशा कहा करते थे कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते है।, सरदार पटेल की एक ही इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहें। ऐसे कई विचार उनके थे ! ग्राम पंचायत भवन में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जन्म जयंती उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया ! इस मोके पर ग्राम पंचायत सरपंचपति गोपाल जाटव, सचिव महेश कुमार शर्मा, अर्जुन जाट (फतेहनगर), सहायक क. जीतेन्द्र जाटव, सुभाष पाटीदार, देवीलाल बगावत, योगेंद्र पाटीदार, हरिओम टेलर, आदि कई संख्या में उपस्थित थे !

Related Post