बघाना पुलिस ने लगभग 10 पेटी अवैध शराब( बियर) से भरी हुई कार पकडी

Neemuch Headlines November 1, 2020, 6:32 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय पति पुलिस अधीक्षक एसएस कालेज द्वारा चलाए जा रहे शराब विरोधी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में बघाना थाना प्रभारी और उनकी टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज राजस्थान निम्बाहेडा से मरजीवी होते हुए ग्राम दारू ग्राम में पहुंची कार क्रमांक एमपी 44 सीए 5845 को पुलिस टीम ने पकडा। बताया जा रहा है कि कार में करीब 10 पेटी शराब (बियर) है। जो की निम्बाहेडा से भरी हुई थी, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि इसमें ग्राम दारू के पूर्व सरपंच के साथ एक अन्य सहयोगी को पकड़ा है।

Related Post