हटधर्मिता: नपा उपाध्यक्ष पति की हठधर्मिता के चलते हो सकता है भविष्य में बड़ा हादसा, जवाबदार कौन..?

Neemuch Headlines November 1, 2020, 11:11 am Technology

नपाधिकारी व कर्मचारी भी हुए नपा उपाध्यक्ष पति के सामने नतमस्तक, ख़ौफ में नपाकर्मी कही नौकरी ना आ जाये खतरे में

नीमच। एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री एवं मध्यप्रदेश के मुखिया स्वच्छ भारत को लेकर स्वच्छता अभियान सभी जगह चला रखा है, वही इन्हीं के भाजपा समर्थित व विधायक महोदय के चहेते नपा उपाध्यक्ष के पति अपनी दबंगता के चलते शासन द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान में पलीता लगाने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे है वार्ड क्रमांक 28 स्थित बगीचा नम्बर 2 की अव्यवस्थाओं को लेकर। विगत करीब 5 वर्षो से वार्ड क्रमांक 28 हुड़को कॉलोनी के बगीचा नम्बर 2 में पेड़ो की कटाई की गई कई जलाऊ सुखी लकड़ियां दीमक खा रही है।

कुछ ही दिनों में दीपावली का त्योहार भी आने वाला है। यदि जाने अनजाने में इस त्योहार पर कोई जलता हुआ पटाखा इन लकड़ियों पर गिर गया तो कभी भी कोई बड़ी आगजन्नी की घटना हो सकती है। इस मामले में जब स्थानीय वार्ड वासियों ने नगरपालिका से कटी हुई लकडिया हटाने की बात कही, इस पर नगरपालिका का अमला वार्ड में भी पहुंचा परंतु नगर पालिका उपाध्यक्ष पति ने दबंगई से उन्हें वापस भेज दिया। जबकि कर्मचारियों ने उन्हें पूरी तरह से मनाते हुए लकड़ियों को हटाने का प्रयास भी किया था। परंतु नपा उपाध्यक्ष पति के आगे कर्मचारियो की एक ना चल पाई। वही अगर देखा जाए तो लकड़ियों के ढेर में कहीं भी कोई साँप या अन्य जीव भी हो सकता है ऐसे में पास में लगे हुए बगीचे में बच्चे और बुजुर्ग टहलते हैं अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो नगरपालिका उपाध्यक्ष पति इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।

इनका कहना :-

काफी समय से लकड़ियां कटी हुई है उन्हें वहां से नहीं हठाया गया। हालांकि अब लकड़ियों में दीमक भी लगने लगी है ऐसे में दीपावली के त्यौहार में अगर गलती से कोई पटाखा आकर लगा तो वार्ड में कोई बड़ी आगजनी की घटना हो सकती है।

-स्थानीय वार्डवासी

हमने अमला भेजा था और उपाध्यक्ष पति से यह भी कहा कि इन लकडियो को श्मशान में भिजवा देंगे तो वह उपयोग में आ जाएगी। परंतु उन्होंने अमले को वापस भिजवा दिया।

- विश्वास शर्मा, नपा नीमच

Related Post