बिजली की आंखमिचोली से किसान की नींद हुई दुश्वार

Neemuch Headlines October 30, 2020, 7:59 pm Technology

नीमच। खेतों में इन दिनों रबी फसलों के लिए पलेवा यानी सिंचाई का काम चल रहा है। ऐसे में बिजली की आंख मिचौली से किसान की नींद दुश्वार हो गई है। यह जानकारी देते किसान जगदीश मेघवाल, देवकिशन भील ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा प्रतिदिन 24 में से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली प्रदान की जा रही है। जिसमें से भी किसानों को प्रतिदिन महज 6 घंटे बिजली ही मिल पा रही है। शेष 4 घंटे बिजली की आंख में चोली से किसान का सुख-चैन मुश्किल हो गया है। ग्राम सावन, आमली खेड़ा, भादवा माता के किसानों ने बताया कि दिन के समय हर 15 से 20 मिनट में बिजली की आंख मिचौली होती है। कभी बिजली बंद तो कभी फाल्ट के कारण दिन में सिंचाई के लिए निर्धारित समय में भी बिजली नहीं मिल पा रही है। नतीजा यह कि किसानों को रात के अंधेरे में भी सिंचाई के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि रात के समय अब सर्दी बढ़ गई है। ऐसे में किसानों की समस्याएं भी दोगुनी हो गई है। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी और मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि प्रतिदिन 10 घंटे अनवरत बिजली दी जाए।

किसान कमलेश पंड्या, प्रहलाद शर्मा ने बताया कि वर्तमान में दो शेड्यूल में बिजली दी जा रही है। इससे किसान की नींद मुश्किल हो गई है। उन्होंने बताया कि सुबह 5:30 से 11:30 बजे तक और दिन में 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली का शेड्यूल है। जिसे बदला जाना चाहिए। यदि दोनों फीडर में बिजली सुबह 6:00 से 12:00 और 12:00 से 6:00 दी जाए और रात्रि में बिजली 6:00 से 10:00 और 10:00 से रात 2:00 बजे तक बिजली दी जाए ताकि वितरण व्यवस्था में सुधार हो और किसानों को दिन में लगभग 6 घंटे बिजली मिल सके।

Related Post