5 करोड़ों 15 लाख रुपए की तालाब सौंदर्यीकरण योजना नहीं कर पाई तालाब को स्वच्छ

विकास सुथार October 29, 2020, 7:42 pm Technology

 जीरन। जीरन मैं स्थित तालाब को सुंदयीकरण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा योजना बनी 5 करोड़ 15 लाख रुपए की इस योजना का राजनीतिक लाभ उठाने में किसी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस योजना के अंदर

(1) तालाब के अंदर जाने वाला गंदे पानी को रोकने के लिए सिरवेज लाइन का निर्माण

(2) बगीचों का निर्माण

(3) तालाब की बाउंड्री वाल तालाब किनारे

(4) लाइटिंग और तालाब को पूरी तरह स्वच्छ बनाना इसका उद्देश्य था।

(5) रोड का निर्माण पर नगर परिषद की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की है मौन रहने के कारण ठेकेदार द्वारा इसका फुल भ्रष्टाचार किया गया और इस योजना को पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया गया

(1) सिरवेज लाइन :-

इस लाइन डालने का उद्देश्य था कि तालाब के अंदर जो भी नालियों का गंदा पानी जा रहा है उसको तालाब के अंदर जाने से रोकने के लिए जिससे तालाब का पानी पूरी तरह स्वस्थ हो और पीने योग्य हो पर ठेकेदार द्वारा बहुत ही छोटी साइज के पाइप डाले गए जो एक ही बरसात में पूरी तरह से चौक हो गए और आज भी बदस्तूर तालाब के अंदर नालियों का पानी जाना जारी है आज भी लोग जीरन में तालाब किनारे खुले में सोच कर रहे हैं और पूरी तरह गंदगी से अंबार तालाब किनारे लगा हुआ है।

(2) बगीचे :-

तालाब सुंदरीकरण के अंदर दो बगीचों का निर्माण ठेकेदार द्वारा चालू किया गया जो एक बगीचा तो अभी तक पूरी विरानी स्थिति में पड़ा है और एक बगीचे के अंदर इस प्रकार से पौधे लगाए गए जो ठेकेदार के लापरवाही रवैया से पूरा बगीचा सूख कर छतिग्रस्त हो चुका है और पूरे बगीचे के अंदर झाड़ियां हो गई है।

(3) बाउंड्री वॉल :-

तालाब किनारे बाउंड्री वाल का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया जिसमें 6mm बजरी का प्रयोग किया गया जिससे दीवाली अभी से छतिग्रस्त होने लगी है।

(4) लाईटिंग:-

तालाब किनारे लाइटिंग लगाना थी जो अभी तक ठेकेदार द्वारा नहीं लगाई गई।

(5) रोड तालाब किनारे पूरा रोड का निर्माण ठेकेदार द्वारा करना था जो ठेकेदार द्वारा बहुत ही भ्रष्टाचार तरीके से किया गया जो अभी से पूरा रोड क्षतिग्रस्त होने लगा है।

Related Post