धर्मांतरण जनजातियों का आरक्षण समाप्त करने हेतु जनजाति सुरक्षा मंच ने सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines October 29, 2020, 7:35 pm Technology

नीमच। जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले गुरुवार दोपहर 12बजे कलेक्टर कार्यालय में धर्म अंतरित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति सूची से हटा कर उन्हें दिए जाने वाला आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि कोई भी व्यक्ति सिख या हिंदू धर्म को छोड़कर अन्य कोई धर्म ग्रहण करता है तो वह अनुसूचित जाति का नहीं समझा जाएगा ।भारतीय अधिनियम 1935 के अंतर्गत भारतीय की परिभाषा में यह कहा गया कि भारतीय ईसाई होगा जो कोई भी जाति पंथ को मानता हो और यूरोपियन -आगंलो ईणडियन न हो इसके अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति से जब एक व्यक्ति ईसाई धर्म में धर्म आंतरित हो जाता है व्यक्ति की श्रेणी में आएगा उसको किसी प्रकार की सुविधा देना जबकि धमानतरित ईसाई द्वारा दोनों तरफ से सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है और वास्तविक अधिकार वाले जनजातियों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है इस संबंध में जनमत संग्रह करने हेतु जनजाति सुरक्षा मंच ने 2010 में हस्ताक्षर अभियान चलाया था जिसमें देशभर के 18 वर्ष ऊपर की आयु वाले 27.67 जनजाति लोगों ने किया स्वर्गीय जगदेव राम राव स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया श्रीमती अनुसुइया उइके के नेतृत्व में देश भर के जनजाति नेताओं ने एक प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से मांग करते हुए 27.67 लाख लोगों की मनोकामना के न्याय उचित मांग को संज्ञान में लेने या यह आवश्यक कदम उठाने का कोई प्रयास सरकार द्वारा नहीं किया गया हाल ही में लोकसभा के एक सदस्य द्वारा इस विषय को उठाने का परयास सम्मान योग्य कदम है देश की आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी धर्मांतरण जनजातियों के लोग आरक्षण की सुविधा का अधिकतम अनुचित लाभ उठा रहे हैं मंच ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि 5 दशकों से लंबित इस समस्या के समाधान हेतु प्राथमिकता के आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति के साथ हो रहे अन्याय को हमेशा के लिए समाप्त कर लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाने हेतु शीघ्र ही आवश्यक संशोधन करें ताकि वास्तविक जनजाति के 75 वर्ष से छाए हुए अंधेरे को हटाकर आशा की नई किरण जीवन में प्रभावित हो सके ज्ञापन देते समय घनश्याम गोड राजेश वर्मा लालाराम दायमा प्रभु लाल चरण विपुल वर्मा मांगीलाल भील कन्हैया लाल भील शंभू लाल भील जगदीश भील सुश्री किरण सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Related Post