2 बीघा खेत में 1 साल की पपीते की फसल में किसान कमा रहा चार लाख की आय

Neemuch Headlines October 29, 2020, 7:32 pm Technology

नीमच। जिले की जावद तहसील के ग्राम मेंढकी में एक किसान 55 वर्षीय किसान गोपाल पिता छगन लाल धाकड़ बोहरा ने पहली बार रिस्क लेकर 2 बीघा खेत में 1 साल के परिश्रम के बाद अपने खेत से 75 हजार रुपए की लागत से पपीते की अच्छी फसल प्राप्त की। जिसमें बाजार से इनको करीब 4 लाख रूपये की आय प्राप्त होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पपीते की खेती 1 वर्ष में दो बार फसल का उत्पादन करती है। जिसके चलते किसान गोपाल बोहरा ने खेत में 650 पौधे लगाए। जिसमें निंबोली गोबर कंडे के जैविक खाद्य का उपयोग किया गया, ताकि फसल में शुद्धता और गुणवत्ता बनी रहे। पपीते की ऐसी लाभकारी फसल के लिए प्रेरणा कहां से मिली प्रश्न के उत्तर में किसान गोपाल बोहरा ने बताया कि वह पूर्व में कृषि विभाग द्वारा आयोजित ट्यूर में भोपाल, होशंगाबाद, टिमरनी, खंडवा, दिल्ली आदि प्रमुख शहरो में आयोजित किसान मेले में भाग लिया। और वहां से उन्नत खेती के तरीके सीखे और उसका उपयोग किया। यही कारण है कि ऐसी पपीते की बंपर फसल का लाभ मिला। गोपाल बोहरा ने आगे बताया कि पपीते कह खेती के लिए 75 हजार रूपये की कीमत के उच्चस्तर के बीज रतलाम से मंगाए गए। जिसके बाद बीजो से घर पर पौधो का रोपण कर उनकी देखभाल की गई।

गोपाल बोहरा ने बताया कि इस पुरी प्रकिया में करीब 8 माह मुझे लगा, और 75 हजार के बीजो की खेती से 4 लाख रूपये के पपीते का उत्पादन हुआ।

फसल में पत्नी श्रीमती इंदिरा, पुत्र रविंद्र बोहरा, नागेश बोहरा का योगदान भी उल्लेखनीय रहा।

Related Post