राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्‍टूबर को मनाया जायेगा

Neemuch Headlines October 29, 2020, 6:55 pm Technology

नीमच! भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2020 को सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन नागरिकों को देश के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए अपने कर्तव्‍यों व दायित्वों के निर्वहन संबंधी संकल्प दिलाया जायेगा।

एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। कलेक्टोरेट में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर 2020 को प्रातः10.30 बजे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सामुहिक शपथ दिलाई जाएगी।

एकता,अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्‍य पुलिस और अन्‍य वर्दीधारी बलों तथा अन्‍य एंजेसियों द्वारा 31 अक्‍टूबर 2020 की शाम को मार्च पास्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्‍टर, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी, सफाई कर्मी इत्यादि को आमंत्रित किया जाएगा।

अपर कलेक्‍टर सुनील राज नायर ने सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:10.30 कलेक्‍टोरेट में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

म.प्र.स्‍थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर होगी रौशनी--एक नवम्‍बर को मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19)को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार म.प्र.स्‍थापना दिवस पर प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर सांयकाल रौशनी की जाएगी।

कलेक्ट्रेट भवन पर इस दिन शाम को लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

Related Post