Latest News

बघाना पुलिस ने मात्र 14 घंटे में चोरी हुए 1 लाख 70 हजार रूपये जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 29, 2020, 6:47 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में 14 घंटे के अंदर पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा नगदी 01 लाख 70 हजार रूपयें जप्त व 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

दिनांक 28.10.2020 को फरियादी मनीष पिता रामेश्वर मंगल उम्र 42 साल निवासी म.न.940,36 बी कलेक्टोरेट के सामने नीमच के द्वारा थाना बघाना पर कृषि उपज मंडी के अन्दर स्थित नितेश कुमार रामेश्वर प्रसाद नाम की ट्रेडींग कम्पनी के ऑफिस की आलमारी में रखे हुए एक लाख सत्तर हजार रूपये नगद व साथ में रखे हुए फरियादी के पेन कार्ड तथा आधार कार्ड अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने की रिपोर्ट लेख कराई गई थी! फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 210/2020 धारा- 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी यामीन उर्फ नाना पिता शरीफ उम्र 36 साल नि.नाका नम्बर 04 बघाना को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये एक लाख सत्तर हजार रूपये नगदी व फरियादी मनीष का पेन कार्ड व आधार कार्ड आरोपी से जप्त किया गया! उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया सउनि तेजसिंह सिसौदिया आरक्षक रफिक मेव की अहम भूमिका रही!

Related Post