मालखेड़ा पंचायत के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण दिया ज्ञापन

डॉ. बबलू चौधरी October 28, 2020, 10:44 pm Technology

रिपोर्ट- मनासा। कई दिनों से विवाद मे चल रहीं मालखेड़ा पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा आखिर कार फुट पड़ा और दे दिया ज्ञापन 11 वर्षो मे नही हुआ विकास कार्य।

सरपंच सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के लगाये आरोप गांव मे नही मिल रही मुल भूत सुविधा पंचायत मे जाने पर देते गालिया। मनासा ग्राम पंचायत मालखेड़ा के सरपंच/सचिव द्वारा ग्राम मालखेड़ा में गत 11 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं कर शासन से प्राप्त राशि का दुरूपयोग कर भारी भ्रष्टाचार करने के संबंध में एस.डी.एम. जनपद मनासा ग्राम मालखेड़ा रामदेव, के ग्रामिणो द्वारा तह. मनासा, जिला-नीमच ग्राम पंचायत मालखेड़ा के सरंपच/सचिव द्वारा ग्राम मालखेडा का गत 11 वर्षों से शोषण किया जा रहा है तथा शासन की ओर से जो भी ग्राम मालखेड़ा के विकास हेतु योजनाएं आती हैं,

उक्त सरपंच जस्सुबाई पति श्यामलाल बंजारा एवं सचिव गणपत कछावा आपस में मिलकर राशि का दुरूपयोग करते है तथा ग्राम पंचायत में फर्जी बिल व्हाउचर लगाते है तथा ग्राम में आज तक गत 11 वर्षो से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। यह कि, हम ग्रामवासी ग्राम पंचायत में जाकर गत 11 वर्षों से हेण्डपम्प, नलकूप, सड़के इत्यादि की मांग कर चुके है, किन्तु आज तक ग्राम मालखेड़ा में हमें कोई सुविधा नहीं मिली है तथा जो नाला मालखेड़ा में बनाया गया है, उसकी मात्र एक तरफ की दिवार बनाई है

तथा दूसरी तरफ की दिवार नहीं बनाई है तथा ग्राम में जो पुलिया बना गई थी, वह एक बरसात में ही टूट चुकी है। इस प्रकार जो कार्य किए है, उनमें पूर्ण रूप से भारी भ्रष्टाचार किया गया है व उक्त सरपंच ने सचिव के सहयोग से भारी राशि हड़प की है तथा उक्त सरंपच, सचिव द्वारा शासन से हेण्डपम्प की मांग कर उसे गांव के बाहर लगाया है तथा शासन से एक नलकूप भी आया या. जिसे भी सरपंच द्वारा अपने निजी कुए के रास्ते में अपने निजी हित के लिए लगवाया गया है, जिससे ग्रामवासीयों को कोई लाभ नहीं है। यह कि, ग्राम मालखेड़ा में शासन की ओर से आज तक कोई शौचालय का लाभ नहीं दिया गया तथा प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया गया तथा निरंतर हम ग्राम वासीयों का शोषण किया जा रहा है तथा हमारे द्वारा इस संबंध में कोई भी जानकारी मांगने पर हमें ग्राम पंचायत से गाली गलोज कर भगा दिया जाता है। ग्राम मालखेड़ा की ऐसी कई समस्याएं है, जिनका आज तक निराकरण नहीं किया गया व उक्त सरपंच, सचिव के व्यवहार से हम तंग आ चुके है। यदि शीघ्र हमारे ग्राम मालखेड़ा को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो हमें विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी हानि नुकसानी की समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। हमारे द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर से ग्राम पंचायत मालखेड़ा के सरपंच, सचिव के द्वारा किये गये कार्यो की जांच की जाकर उक्त समस्त मुलभूत सुविधाएं एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने की कृपा करें व उक्त ग्राम पंचायत का रेकार्ड जप्त किया जाये , ताकि शासन को वास्तविकता का पता चल सके एवं इनके द्वारा जो भी कार्य मौके पर करना बताए जावे, उनका भौतिक सत्यापन किए जावे।

Related Post