Latest News

महाराज अजमीढ़जी का जयन्ती उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

रामेश्वर नागदा October 28, 2020, 8:33 am Technology

 नीमच। श्री स्वर्णकार समाज के पितृ पुरूष महाराज अजमीढ़जी का जन्म महोत्सव 30 व 31अक्टूबर को स्वर्णकार समाज द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। महाराज अजमीढ़जी का जन्म शरद पूर्णिमा को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है किन्तु इस वर्ष कॅरोना महामारी के चलते प्रशासनिक नियमानुसार 2 दिवसीय आयोजन रखा गया है स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी व कोषाध्यक्ष अरुण सोनी ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे स्वर्णकार मांगलिक भवन पर हवन कर मंगल गीत के साथ

जयन्ती महोत्सव का शुभारंभ होगा तथा 31 अक्टूबर शनिवार को अजमीढ़जी वाटिका पर साय 7 बजे महाराज अजमीढ़जी की महा आरती की जावेगी एवम प्रसाद वितरण किया जावेगा श्री अजमीढ़जी वाटिका एवम मांगलिक भवन पर भव्य विद्युत रोशनी एवम सजावट की जावेगी।

अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी ने समाज जन से अनुरोध किया कि स्वर्णकार बन्धु 30 व 31 अक्टूबर को अपने घरों ओर संस्थानों पर विद्युत रोशनी करे व केसरिया ध्वज फहरावे ओर रंगोली बना कर भव्य स्वरूप दे कार्यक्रम में मास्क लगाकर रखे व दूरी बनाकर रखे शासन के नियमो का पालन करे।

Related Post