रतनगढ़ प्रखंड में विजया दशमी पर विहिप व आरएसएस स्वयं सेवको ने किया शस्त्र पूजन

Neemuch Headlines October 27, 2020, 5:27 pm Technology

रतनगढ़। प्रतिवर्षानुसार रतनगढ़ प्रखंड में दिनांक 26/10 /2020 को विजया दशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद एवं आरएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर श्री राम दरबार, भारत माता, महाराणा प्रताप, हेडगेवार गुरु गोवलकर की तस्वीर पर कुमकुम तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात सभी स्वयं सेवको के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन करते हुए शस्त्र पूजन किया। प्रखंड अध्यक्ष सुरेश साहू रतनगढ़ के द्वारा उपस्थित स्वयंसेवको को शस्त्र पूजन के महत्व को समझाते हुए अपने बौद्धिक उद्बोधन में बताया कि जिस प्रकार से हमारे सामाजिक परिवेश के लिए शास्त्र जरूरी है उसी प्रकार धर्म की रक्षार्थ शस्त्र भी जरूरी है। प्राचीन काल में हिंदू धर्म में देवताओं ने भी आसुरी शक्तियों का संहार करने के लिए शास्त्र के साथ साथ शस्त्र भी धारण किए थे। हिंसक चाहे पशु हो या मानव उनसे आत्मरक्षा के लिए शस्त्र को जरूरी बताया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रहलाद सोनी उस्ताद, गोविंद मीणा, ओमप्रकाश सोनी,बालकृष्ण बैरागी, कमल शर्मा आदी पदाधिकारियों ने भी बौद्धिक उद्बोधन दिया।

Related Post