Latest News

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने टेंकर से 1 करोड़ की कीमत का 2637 किलो डोडाचूरा सहित 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 26, 2020, 9:26 pm Technology

नीमच। उप नारकोटिक्स आयुक्त, नीमच द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के अभियान के दौरान दिनांक 26.10.2020 को करीब 02.10 रात्रि में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नीमच के निवारक दल जिसका नेतृत्व आदित्य रंजन, अधीक्षक कर रहे थे, उन्होंने प्राप्त एक गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए बस्सी - चितोडगढ़ हाईवे बस्सी टोल नाके पर टैंकर क्रमांक RJ22 GA 3279 को रुकवाने का प्रयास किया परन्तु टैंकर चालक द्वारा टैंकर को नही रोकते हुए उसको भगाया गया तत्पश्चात राजेश कसाना, उप अधीक्षक, बस्सी व् बस्सी पुलिस थाना के सक्रीय सहयोग से उक्त टैंकर को ग्राम बल्दरखा चोराहा, बस्सी हाईवे पर घेराबंदी कर रोका गया व बाद विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त टैंकर के अंदर चम्बरो में रखे हुए कुल 132 कट्टो से 2637 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया एवं टैंकर चालक श्रवण सिंह पिता चतर सिंह उर्फ़ छितर सिंह निवासी - जोधपुर (राज.) को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 03/2020 निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ सिंगोली पंजीबद्ध किया गया है | जप्शुदा डोडाचुरा की कुल अनुमानित कीमत 92 लाख एवं टैंकर की कीमत 15 लाख है । इस प्रकार जप्तशुदा मुद्देमाल की कुल कीमत 1 करोड़ 7 लाख है | जप्ती कार्यवाही में निवारक दल के सदस्य निरीक्षकगण आशुतोष झा, महेंद्र सिंह, परीक्षीत चौधरी, एम.के.पीपल, उप निरीक्षक बी.एल.मीणा, श्रे.लि. नीतिश, आरक्षक चेतन कडूसकर एवं वाहन चालक राजू चंद है प्रकरण में आगे का अनुसन्धान जारी हैं।

Related Post