जावद पुलिस की कार्यवाही डस्टर गाड़ी में पकड़ी अवैध शराब 2 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 24, 2020, 6:34 pm Technology

नीमच। जावद पुलिस ने आज अवेध शराब के मामले में एक कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार डस्टर एमपी 09 सीएन 6224 वाहन मे राजस्थान से अवैध शराब लेकर आ रहे व्यक्ति को नीमच निम्बाहेडा हाईवे से गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब कार की तलाशी ली तो कार के अंदर 4000 की शराब पाई गई।

उक्त शराब आरोपी राजस्थान से लेकर आ रहा था जिसमें 7 बोतल अंग्रेजी शराब और चार बियर मिली।

इस दौरान पुलिस ने आरोपी कालूसिंह पिता भेरू सिंह सोंधिया निवासी हरसोल व अजय चौधरी पिता गिरधारीलाल कलाल निवासी बोरदिया के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।

Related Post