बैंक से रूपये निकालने के दौरान आदिवासी के साथ 3 लाख रूपये की लूट, नीमच सिटी थाने में प्रकरण पंजिबद्ध

Neemuch Headlines October 24, 2020, 6:32 pm Technology

नीमच। बैंक से रुपए निकालने के दौरान एक आदिवासी के साथ 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई।

रुपए मांगने गए युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट की जिस पर सिटी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस थाना नीमच सिटी में गणपत पिता रामलाल भील निवासी ग्राम सावन ने रिपोर्ट की है कि गिरवी रखी उसकी कृषि भूमि छुड़ाने के लिए ग्राम के ही राजू पिता मांगीलाल सुथार ने कृषि लोन की फाइल तैयार करवाई थी। सेंट्रल बैंक नीमच से किसान क्रेडिट कार्ड पर ₹300000 का लेनदेन हुआ। इस दौरान राजू ने फरियादी से बाउचर पर हस्ताक्षर करवा कर रुपए अपने पास रख लिए।

अपने लोन के रुपए लौटाने की मांग करने पर राजू सुथार, मांगीलाल सुथार, कलाबाई एवं भगवती बाई ने एकमत होकर फरियादी के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

फरियादी की रिपोर्ट पर नीमच सिटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी राजू उसकी माता कला भाई और आरोपी की पत्नी भगवती बाई मौके से फरार हो गए।

एक आरोपी मांगीलाल पिता रामचंद्र सुथार को मौके से गिरफ्तार किया गया।

जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला जेल कनावटी भेज दिया गया है।

शेष तीनों आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

Related Post