Latest News

पिस्टल की नोक पर चालक एवं क्लिनर के साथ मारपीट कर 208 क्विंटल सोयाबीन लूटने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 23, 2020, 7:57 pm Technology

04 आरोपी नामजद, 125 क्विंटल सोयाबीन, 01 ट्रक एवं 02 ट्रेक्टर बरामद

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.10.2020 की रात्रि जमुनिया खुर्द रोड़ पर ट्रक चालक एवं क्लिनर को पिस्टल की नोक पर मारपीट एवं बंधक बनाकर ट्रक सहित 208 क्विंटल सोयाबीन लूटनें वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 125 क्विंटल सोयाबीन, ट्रक एवं 02 ट्रेक्टर जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 19.10.2020 को अज्ञात बदमाशो द्वारा ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 44 एच 0025 जिसमें 250 बोरी वजनी 21 टन सोयाबीन भरी थी, को एस एस साल्वेक्स फैक्ट्री रोड जमुनिया खुर्द पर उक्त वाहन के चालक व क्लीनर को पिस्टल की नोक पर ट्रक से नीचे उतारकर चालक एवं क्लिनर के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर सोयाबीन मय ट्रक लूट कर ले गए।

उक्त रिपोर्ट पर से थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 451/2020 धारा 395, 397 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी रूप से थाना प्रभारी नीमच सिटी निरी. नरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं टीम द्वारा सघन पतारसी कर आरोपी राजु उर्फ राजेन्द्र सिंह पिता गणपत बावरी, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम सांडीखेडा थाना छोटी सादडी राजस्थान एवं बाबु उर्फ बाबुलाल पिता जगन्नाथ उम्र 28 साल, निवासी ग्राम सांडीखेडा थाना छोटी सादडी राजस्थान को गिरफ्तार कर लूट कर ले जाई गई

208 क्विंटल सोयाबीन में से 125 क्विंटल सोयाबीन मय ट्रक एवं दो ट्रेक्टर किमती कुल 20 लाख रूपये जप्त किये गये।

प्रकरण में शेष आरोपीगण कारू उर्फ देवीसिंह पिता लालसिंह निवासी सांडीखेडा, पवन पिता राधेश्याम मालवी निवासी महुडिया, सत्तु पिता बाबुलाल आदिवासी निवासी जलोदिया एवं कमल उर्फ कमलेश पिता बंसतीलाल बावरी निवासी सांडीखेडा एवं घटना में सम्मिलित अन्य आरोगिपणो की तलाश जारी है।

प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफतारी पश्चात प्रकरण में गया मश्रुका बरामद किया जाएगा।

उक्त कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post