मिलावटियों को पकड़ने के लिए चिकित्सा विभाग ने गठित की टीम

दिलीप भारद्वाज October 23, 2020, 7:52 pm Technology

 प्रतापगढ़। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सफलता में मिलावटियों को पकड़ने के लिए चिकित्सा विभाग ने टीम गठित की है।

सीएमएचओ डॉ वीडी मीना ने बताया कि अभियान में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए डिप्टी सीएमएचओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर और सहायक कर्मी की तीन सदस्यीय टीम बनाई है।

इसी के साथ प्रत्येक खण्ड स्तर पर भी बीसीएमओ को मिलावटी खाद्य पदार्थों अभियान चलाने के लिए पाबंद किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मिलावटी खाद्य पदार्थों की सूचना बनाने अथवा बिक्री करने की सूचना उनको स्वंय अथवा कार्यालय में पहुंचकर दे सकता है।

ऐसे लोगों की पहचान गोपनीय रखने के साथ ही प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होेंने कहा कि अभी तक जिले में खाद्य पदार्थों के नमूनीकरण के लिए कोई भी फूड सेफ्टी ऑफिसर की स्थाई तौर पर नहीं है।

लेकिन अभियान के मद्देजनर अजमेर जिले से फूड सेफ्टी ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जो फूड सेफ्टी गाइडलाइन के अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर नमूनीकरण की कार्यवाही करेंगे।

जुर्माना और जेल दोनों है संभवः-

सीएमएअचो ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों को बेंचना और बनाना दोनों ही अपराध की श्रेणी में है।

यदि लैब से किसी भी खाद्य पदार्थ के नकली होने, अनसेफ होने इत्यादि जैसे मामले आते है, तो इन मामलों में आर्थिक दण्ड के साथ ही जेल भी हो सकती है।

आमजन से सूचना देने की अपीलः-

सीएमएचओ ने त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की सूचना देने के लिए आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग निर्भय होकर घटिया, मिलावटी, नकली अथवा एक्पायरी वाली वस्तुओं की बिक्री की सूचना दे।

उन्होंने इस पर निष्चित रूप से प्रभावी कार्यवाहीं करने की बात कही है।

Related Post