सुबह मुर्ति विसर्जन, सांय को होगा सांकेतिक रावण दहन

नरेंद्र कुशवाह October 22, 2020, 8:45 pm Technology

मनासा। नगर में मूर्ति विसर्जन एवं रावण दहन एक ही दिन होगा।

जिसको लेकर प़शासन ने नपा को उचित व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए हैं।

गुरूवार देर सांय थाने पर आयोजित बैठक हुई। जिसमें जगह जगह स्थापित मां की प़तिमा विसर्जन, रावण दहन सहित अन्य त्योहारों को लेकर गणमान्य नागरिकों से प़शासन ने विस्तृत चर्चा की।

बैठक में रविवार 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे दूर्गा विसर्जन एवं सांय 6 बजे सांकेतिक रावण दहन का निर्णय लिया गया।

इस दोरान भीड एकत्रित नहीं हो, जगह जगह बैरिकेटिंग सहित पुलिस एवं नपा कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में एसडीएम मनीष कुमार जैंन, तहसीलदार एमएल वर्मा, टीआई केएल दांगी, नपा इंजिनियर आरएन कदवा सहित दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

Related Post