ग्वालियर में मंत्री सखलेचा ने की ख़ास वार्ता बताया बैंको से लोन में हो रही देरी के मामलो से केंद्र को अवगत करवाया

Neemuch Headlines October 22, 2020, 8:41 pm Technology

ग्वालियर। डबरा विधानसभा 19 के उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री उद्योग मंत्रालय के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुचे डबरा जहाँ उन्होंने ग्वालियर से बिलौआ, पिछोर मैं सम्पर्क किया साथ मैं अनिल जैन ग्वालियर ग्रामीण भारती जनता पार्टी मंत्री एवं राष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री साथ मोजूद रहे ।

मध्यप्रदेश के कैबिनेट उधोग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने दबंग न्यूज़ के विशेष संवाददाता मनोज चतुर्वेदी से ख़ासचर्चा भी की।

जब मंत्री सकलेजा से पूछा कि बर्तमान मैं क्या कहना है

उप विधानसभा के चुनाव सीटों पर ?

जबाव मै मंत्री सखलेचा ने बताया कि यह चुनावो मैं सच्चाई और जनता की जीत होगी।

उन्होंने आगे बढ़ते हुए बताया कि हमने उद्दोगों को सकती प्रदान करते हुए नए उद्दोगों को बढावा दिया है जिससे नए रोजकार के अवसर खुलेंगे युवाओ को रोजगार मिलेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि आप उधोगों को प्रोत्साहित कर रहे है लोन दे रहे है

परंतु उधोग विभाग से तो स्वीकृति मिल जाती है पर बैंकों के द्वारा युवाओ को कई महीने चक्कर लगाने पड़ते यह परेशानी मैं कई महीने निकल जाते है

इस पर आपका क्या कहना है?

जबाव मैं सकलेचा जी ने कहा कि बैंको का नेतृत्व केंद्र सरकार के अधिकृत होता है।

हमने इस संबंध मे केंद्र सरकार को अपनी चिंता से अवगत कराया है। और जल्दी इस समस्या का निदान मिल जाएगा।

वेसे अभी हमने 10 -10 हजार के लोन स्वीकृत किये और वो तुरन्त मिल भी गए ।

Related Post