मेघवाल समाज ने एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर सरपंच के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की

Neemuch Headlines October 22, 2020, 7:50 pm Technology

नीमच। मेघवाल समाज जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में गुरुवार दोपहर 12 बजे समाजजन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन के साथ जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के नाम अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह कनेश को ज्ञापन सौंपा और चिताखेड़ा के सरपंच राकेश जावेरिया के साथ हुई मारपीट के आरोपी हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक 236/2020 के आरोपियों की गिरफ्तारी करने तथा दर्ज झूठी क्रास रिपोर्ट को खत्म करने की मांग का उल्लेख किया गया।

जिसमें बताया कि राकेश जावेरिया अनुसूचित वर्ग के सदस्य हैं और ग्राम पंचायत चिताखेड़ा के सरपंच है। 13 अक्टूबर को मिडिल स्कूल के पास नाली निर्माण की नपती का कार्य सचिव रमेश चंद्र शर्मा एवं इंजीनियर सी.के. जाटव द्वारा किया जा रहा था, तभी उस समय गोपाल माली, दशरथ माली, श्यामलाल माली, राधेश्याम माली एवं 15—20 लोग एकमत होकर पहुंचे और राकेश जावेरिया को अश्लिल गालियां दी और मारपीट करने लगे इस घटना में राकेश के पांव में फैक्चर हो गया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे। मोबाइल गिर गया था इस दौरान सोने की चेन छीन ली गई थी।

मेघवाल समाज ने मारपीट करने वाले आरोनियो के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक से सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। राकेश जावेरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 236/2020 धारा 353, 332, 506/34 भारतीय दंड विधान तथा धारा 3/1 अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में मामले को दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना के समय कमलेश मांगलिया व राकेश वर्मा तो मौके पर थे ही नहीं, उनको भी आरोपी बना दिया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद है। वे गवाहों को डरा धमका रहे हैं और गवाहो को प्रभावित कर रहे हैं।

जिससे जांच पर प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही मेघवाल समाज ने गवाहो एवं परिवारजनों की सुरक्षा की मांग भी की गई। मेघवाल समाज के पदाधिकारियों ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है

और चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई तो विपक्षियों द्वारा बड़ा हादसा या मारपीट को अंजाम दिया जा सकता है।

इसलिए पुलिस से विपक्ष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

ज्ञापन देते समय मेघवाल समाज युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, समाज के वरिष्ठ प्रभु लाल चंदेल, प्रभु लाल मेघवाल, जगदीश पेंटर, प्रहलाद मेघवाल, कालू लाल मेघवाल, नारायण जावेरिया, ललिता जावेरिया, फत्तू बाइ जावरिया, यादव समाज के अध्यक्ष राकेश सोन, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामू डागर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

महिलाओ के आक्रोश से 24 घंटे में आरोपियो की गिरफ्तारी हुई सुनिश्चित:-

ज्ञापन देने के बाद जैसे ही महिलाओ का पता लगा कि हमलावरो की गिरफ्तारी अति. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 7 दिन में आरोपियो की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, तो महिलाओ ने हंगामा खड़ा दिया। एसपी कार्यालय पर ही नारेबाजी शुरू कर दी। तभी मौके पर उपस्थित केंट टीआई अजय सारवान द्वारा महिलाओ एवं समाजजनो को समझाईश दी गई और समाज के प्रतिनिधि मंडल को महिलाओ के साथ अति. जिला पुलिस अधीक्षक से पुन: वार्ता करवाई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कहां कि 7 दिन में ही नही 24 घंटे में ही पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।

इनका कहना:-

पुरे मामले की विधिवत व निष्पक्ष जांच कर पुलिस आरोपियो को शिघ्र गिरफ्तार करेगी और जीरन थाना प्रभारी को तत्काल निर्देशित कर परिवारजनो को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

-एस एस कनेश, अति. जिला पुलिस अधीक्षक नीमच

Related Post