धनेरिया अरनिया सेतु मार्ग के निर्माण में देरी से ग्रामीण किसानों में आक्रोश

Neemuch Headlines October 22, 2020, 7:33 pm Technology

बरसाती कीचड़ में राहगीर किसान ट्रैक्टर चालक हो रहे परेशान

नीमच । धनेरिया से अरनिया को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में देरी होने से ग्रामीण किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है बरसात होने पर कीचड़ से क्षेत्रीय ग्रामीण किसान राहगीर ट्रैक्टर एवं दोपहिया वाहन चालक सभी परेशानी का सामना कर रहे हैं

सड़क निर्माण में देरी से बघाना अरनिया धनेरिया सहित समीपवर्ती क्षेत्र के रहवासियों को कांक्रीट के पास से निकालना पड़ रहा हैं । कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो गए हैं ।

क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया । जिसमें उक्त सड़क पर पत्थर कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर लोगों को आवागमन की सुविधा दिलाने की मांग की गई ।

इस मार्ग पर चार पुलिया का निर्माण हो चुका है ।लेकिन अधूरे निर्माण के कारण वाहन और राहगीर इस सड़क से नहीं निकल पा रहे हैं।

निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एजेंसी के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिससे करीब ढाई वर्ष लग गया है।

सड़क निर्माण में देरी होने से क्षेत्रवासीयो की बरसात में परेशानी और बढ़ सकती है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार ?:-

बरसात के कारण डामरीकरण का कार्य रुका था ग्रामीणों को परेशानी है तो मामले की जांच कर राहत दिलाएंगे ।बरसात रितु होने एवं मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा राशि आवंटन नहीं होने के कारण निर्माण रुका हुआ है।

ठेकेदार को भुगतान राशि का आवंटन शीघ्र करवाया जाएगा ।इसके लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। बरसात रुकने के बाद अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते मजदूर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं ।

-पंकज खराड़ी एसडीओपी पीडब्ल्यूडी

राज्य शासन स्तर पर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य पूरा कर ग्रामीण किसानों को राहत दिलाई जाएगी।

- देवकन्या निर्मल राठौड़ सरपंच ग्राम पंचायत धनेरिया

बरसात के पानी से कीचड़ हो रहा है ।धूल हवा में उड़ रही है ।

मिट्टी नाले में नहीं बहती है ।मुर्रम के अभाव में सड़क खराब हो रही है मुर्रम की मिट्टी डाल दे तो सड़क पर यातायात का संचालन सफलता से हो सकता है।

-नंदलाल अहीर क्षेत्रीय किसान ठेकेदार अनुराग व्यास को मोबाइल क्रमांक 900999 8888 पर सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी के लिए निरंतर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Related Post