कोरोना के कहर के साथ डेंगू ने पसारे पैर, अब तक फोगिंग ही नही

Neemuch Headlines October 22, 2020, 7:29 pm Technology

गंभीरता दिखाए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन

नीमच। जिले वासी सावधान रहे!डेंगू बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस सिजन में करीब 50 से अधिक लोग डेंगू बुखार की चपेट में आए है।

कोरोना से युद्ध के बीच जिम्मेदारो की लापरवाही की वजह से डेंगू ने अपने पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया है।

जिला अस्पताल में रोजाना 2 से 3 मरीज डेंगू से पीड़ित मिल रहे है। वही निजी अस्पतालो का आंकडा जिला अस्पताल को भी पार कर गया है।

ऐसे में मरीजो की संख्या का अनुमान भी नही लगाया जा सकता है।

मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने से लोगों में भय है। पिछले कुछ दिनो में मरीजों के डेंगू पॉजीटिव की पुष्टि होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के सामने आने के बाद भी नपा का स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद नजर नहीं रहा है।

अब तक प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग अन्य तरीकों से रोकथाम के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। ऐसे में बीमारी यदि तेजी से बढ़ गई तो आम लोगों के साथ ही विभाग के सामने भी परेशानी खडी हो सकती है।

शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में इस समय डेंगू का प्रकोप बना हुआ है।

मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से काफी लोग पीडित है। ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जांच की पूरी व्यवस्था नहीं होने से लोगों को ऐसी बीमारियों का पता भी नहीं लग पाता है ओर जब बीमारी बढ जाती है तो उन्हें रेफर करना पडता है।

स्वास्थ्य विभाग को जुलाई माह में ही डेंगू मलेरिया से निपटने के लिए कोई प्लाना बनाना चाहिए था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बेफिक्री के चलते आज शहर के कई इलाकों में भी मलेरिया तथा इस बीमारी से पीड़ित मरीज लगातार बढ रहे हैं।

दूसरी ओर अभी तक स्वास्थ्य विभाग डेंगू जैसी बीमारी को गंभीर नहीं ले रहा है।

अभी तक ना तो स्वास्थ्य विभाग अमले ने फोगिंग करवाई है ना ही अन्य कोई कार्रवाई।

ऐसे में बीमारियों पर समय पर रोकथाम नहीं लगाई गई तो बडी समस्या हो सकती है।

Related Post