न्‍यायालयों में अवकाश का समय फिर बढ़ा 24 से 30 अक्‍टूबर तक रहेगा अवकाश

Neemuch Headlines October 22, 2020, 7:25 pm Technology

नीमच। माननीय मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर के द्वारा सभी जिला अधीनस्‍थ न्‍यायालयों के लिए 24 से 30 अक्‍टूबर 2020 तक का अवकाश घोषित किया है, जिसके पालन में इस जिला स्‍थापना नीमच पर भी 24 से 30 अक्‍टूबर 2020 तक कुल सात दिवस का अवकाश है।

इस जिला स्‍थापना पर उक्‍त लंबी अवकाश अवधि को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवस सत्र न्‍यायालय से संबंधित जमानत एवं अन्‍य अत्‍यावश्‍यक प्रकरणों की सुनवाई हेतु जिला मुख्‍यालय नीमच व अन्‍य तहसील मुख्‍यालयों में शाम 4 से 5 बजे तक अपर सत्र न्‍यायाधीशगण की ड्यूटी लगायी गई है।

जिला मुख्‍यालय नीमच में विशेष न्‍यायाधीश एट्रोसिटीज श्री विवेक कुमार श्रीवास्‍तव 26 अक्‍टूबर 2020 को, प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश नीमच श्री अजयसिह ठाकुर 29 अक्‍टूबर 2020 को जमानत व अन्‍य आवश्‍यक प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

तहसील मनासा में प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश मनासा श्री अखिलेश कुमार धाकड 26 व 29 अक्‍टूबर 2020 को एवं तहसील जावद में अपर सत्र न्‍यायाधीश के अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश जावद श्री एन.एम.सिह मीणा 26 व 29 अक्‍टूबर 2020 को जमानत व अन्‍य आवश्‍यक प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

जिला न्‍यायाधीश श्री ह्देश द्वारा 22 अक्‍टूबर को उक्‍त आदेश जारी किया गया है।

Related Post