सिंगोली तहसील के किसान विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान

सुनील धाकड़ October 22, 2020, 6:11 pm Technology

रिपोर्ट सिंगोली। जावद विधानसभा के सिंगोली तहसील के किसान विद्युत विभाग से परेशान हो रहे हैं शेड्यूल अनुसार बिजली प्रदान नहीं की जा रही हैं

जिसे रात को किसानों को परेशान होना पड़ रहा है इस वर्ष पानी की कमी के कारण किसान बहुत परेशान हैं. और ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा गाँव अथवा बुजुर्ग एवं मैं उमेदपूरा ग्रेड का शेड्यूल दिन प्रतिदिन बदला जा रहा है जिससे किसानों को पता ही नहीं चलता है ।

लाइट कब आ रही है। और उनकी मोटर बंद पड़ी रह जाती हैं बिजली कब आ रही है पता ही नहीं चलता है।

और शेड्यूल चेंज कर दिया जाता है। जावद विधानसभा क्षेत्र में कितने बड़े सौर ऊर्जा प्लांट होने के बावजूद भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शाम को 6:00 बजे से रात की 12:00 बजे तक वह सुबह 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक और लो वोल्टेज के चलते और बार-बार कटौती के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

समय पर किसान भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं और ना ही सो पा रहे हैं

किसानों ने माननीय किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं जिलाधीश से निवेदन किया है कि दिन मैं लाइट दी जाए जिससे किसानों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और आसानी से अपने खेत की सिंचाई कर सके।

Related Post