Latest News

देश में Corona मामले 77 लाख के पार, एक्टिव केस घटकर हुए 7.15 लाख

Neemuch Headlines October 22, 2020, 9:16 am Technology

 को कोरोना संक्रमण के मामले स्वस्थ होने वाले मरीजों से अधिक रहे।

राजधानी में 3686 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,436 हो गई।

इस दौरान 3,444 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,191 हो गई है।

राजधानी में अभी तक कोरोनावायरस से 6,128 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मामले 3,33,126 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 6,244 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,91,303 है और

वर्तमान में 35,579 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,74,181 हो गई हैं

और 1,234 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है

जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,913 हो गई है।

तेलंगाना में 20,449 सक्रिय मामले हैं और राज्य में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 1,287 लोगों की मौत हो चुकी है

जबकि 2,04,388 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामलों में थोड़ी सी कमी देखी गई है और इनकी संख्‍या 11,010 रह गई हैं।

राज्य में अब तक कोरोनावायरस से 1,019 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,96,208 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,810 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,933 तक पहुंच गई,

जबकि कोरोना संक्रमण से 1,57,960 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक 1,788 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है

राज्य में 1118 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1,63,296 तक पहुंच गई है और

कोरोना के संक्रमण से 2,828 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,48,082 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 412 घटकर 4,895 रह गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,658 हो गई है, जबकि अब तक 4037 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,245 हैं तथा 3,663 लोगों की मौत हुई है और 1,45,207 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक

हरियाणा में 1,674,

छत्तीसगढ़ में 1584,

जम्मू-कश्मीर में 1402,

उत्तराखंड में 946,

असम में 889,

झारखंड में 849,

पुड्डुचेरी में 580,

गोवा में 557,

त्रिपुरा में 329,

हिमाचल प्रदेश में 269,

चंडीगढ़ में 209,

मणिपुर में 124,

लद्दाख में 67,

मेघालय में 77,

सिक्किम में 63,

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 56,

अरुणाचल प्रदेश में 31,

नागालैंड में 21 तथा

दादर-नागर हवेली एवं

दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Post