Latest News

सरवानिया पुलिस ने 3 करोड़ के सट्टे के हिसाब के साथ 11 मोबाईल 4360 नगदी सहित 03 आरोपियों को किया नामजद

Neemuch Headlines October 21, 2020, 7:37 pm Technology

जावद। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी जावद निरीक्षक ओ.पी.मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में सरवानिया महाराज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.10.2020 की रात्रि ग्राम पालराखेड़ा में भंवरसिंह राजपुत के निर्माणाधिन मकान पर किंग्स इलेवन पंजाब एवं दिल्ली केपिटल पर क्रिकेट का सट्टा लगाते 11 मोबाईल (विभिन्न कंपनियों के), 129 पेजों में आनलाईन क्रिकेट सट्टे का हिसाब कुल 3,09,89,250/- एवं नगदी 4360/- रूपयें जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 20/10/20 मंगलवार की रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पालराखेड़ा में भंवरसिंह राजपुत के निर्माणाधिन मकान पर किंग्स इलेवन पंजाब एवं दिल्ली केपिटल पर हारजीत का क्रिकेट का सट्टा लिखा जा रहा है।

भंवरसिंह के साथ लव भुतड़ा निवासी लक्ष्मीनाथ चैक जावद एवं कृष्णपाल सिंह निवासी पालराखेड़ा भी होकर तीनों मोबाईल पर क्रिकेट का सट्टा कर रहे है।

मूखबीर सूचना पर से सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में सरवानिया महाराज पुलिस टीम द्वारा दबिश देते आरोपी भंवर सिंह, कृष्णपाल सिंह एवं लव भुतड़ा फरार हो गये तथा मौके से 11 मोबाईल (विभिन्न कंपनियों के), 129 पेजों में आनलाईन क्रिकेट सट्टे का हिसाब कुल 3,09,89,250/- एवं नगदी 4360/- रूपयें जप्त कर थाना जावद पर अपराध क्रमांक 401/20 धारा 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत पंजीबद्व कर प्रकरण में विवेचना जारी होकर है।

फरार आरोपी:-

1. भवरसिह पिता दलपत सिंह राजपुत निवासी पालराखेड़ा थाना जावद जिला नीमच

2. लव भुतड़ा पिता गोपाल भुतड़ा निवासी लक्ष्मीनाथ चैक जावद

3. कृष्णपाल सिंह पिता गणपत सिंह निवासी पालराखेड़ा

उक्त कार्य में चोकी प्रभारी सउनि रामपाल सिंह राठौर, सउनि लक्षमण सिंह चैहान, प्रआर. शंभुसिंह, प्रआर. दयाल हाड़ा, आर. पंकज पाटीदार, आर. सावन कल्याणें, आर. ईश्वर सिंह, आर. सौरभ सिंह, आर. लक्ष्मीनारायण, म आर. ममता एवं म आर अंजना की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post