फीस माफी को लेकर अभिभावक मंच रैली, धरना एवं ज्ञापन के माध्यम से निजि स्कुलों के खिलाफ दर्ज करवा रहे है अपना विरोध प़दर्शन

Neemuch Headlines October 21, 2020, 7:11 pm Technology

मनासा। निजि विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसुली के विरोध स्वरूप अभिभाभवक मंच लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम सरकार तक अपनी बात पहुचा रहा हैं।

साथ हि निजि स्कुलों द्वारा ट्यूसन फीस के नाम पर वसुली जा रही अवैध राशि का जमकर विरोध प़दर्शन कर रहा हैं।

अभिभावक मंच मनासा नो स्कुल नो फीस मुहिम के तहत निजि विद्यालयों द्वारा अवैध रूप से वसुली जा रही मनमानी फीस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

मंच के सदस्यों द्वारा 30 अगस्त से लगातार विभिन्न कार्यक़मों एवं आयोजनों के माध्यमों से अपना विरोध प़दर्शन दर्ज करवा रहा हैं।

जिसमें अभिभावक मंच द्वारा 30 अगस्त को डांक बगंले से बडी संख्या में रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए विधायक मारू एवं एसडीएम को ज्ञापन सोपा।

वही ज्ञापन के कुछ दिनों बाद मंच के सदस्यों ने शहर के प़मुख निजि विद्यालयों को निवेदन पत्र सोपकर फीस माफी की मांग की थी।

नतिजन शहर की सबसे पुराने विद्यालय लिटिल फ्लावर कान्वेन्ट विद्यालय के प़िंसिपल कमलेश राठोर ने अपने विद्यालय में पढने वाले करीब 1000 से अधिक छात्र छात्राओं की विद्यालय बंद रहने तक फीस माफी की घोषणा की गई थी।

वही मनासा विकासखण्ड के एक दर्जन से अधिक निजि विद्यालयों ने नवीन सत्र 31 अगस्त 20-21 तक बच्चों की फीस माफ कर अभिभावकों कुछ हद तक राहत दी।

जिसमें डिलाईट पब्लिक स्कुल मनासा, श्रीअरिहंत विद्यापीठ कुकडेश्वर, मदर चाइल्ड पब्लिक स्कूल मनासा, सरस्वती शिशु विधा विहार मनासा, आधारशिला एकेडमी स्कूल मनासा, माँ सरस्वती विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय जमुनिया रावजी, संस्कार वैली एकेडमी स्कुल कुकड़ेश्वर सहित अन्य निजि विद्यालयों ने बच्चों की फीस माफ करने का निर्णय लिया।

15 सितंबर को शहर बंद का किया था आह्वान:-

गैऋ राजनितिक मंच द्वारा बुलाए गए बंद का पहली बार नगर की जनता ने पुरा सहयोग किया था। अभिभावक जन जागरण मंच द्वारा नो स्कुल नो फीस मुहिम के तहत 15 सितंबर को मनासा शहर बंद का आह्वान किया गया था। मंच द्वारा बुलाए गए बंद का शहर की जनता एवं व्यापारियों द्वारा भरपुर समर्थन दिया गया था।

बंद में कृषि ऊपज मंडी व्यापारी संघ मनासा, थोक सब्जी मंडी संघ मनासा, अभिभाषक संघ मनासा, सराफा एशोशिएसन मनासा, व्यापारी, संघ मनासा, होटल हलवाई संघ मनासा सहित अन्य संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया था।

नतीजन लोग चाय नाश्ता को भी तरस गए थे।

काढा वितरण के साथ भरे अभिभावकों के फार्म:-

मंच के सदस्यों ने नो स्कुल नो फीस मुहिम के तहत शहर में दो दिवसीय काढा वितरण किया।

काढा वितरण के साथ हि मंच के सदस्यों ने अभिभावकों से फीस माफी के फार्म भरकर एकत्रित किए। दो दीन में मंच के सदस्यों ने करीब 3500 फार्म अभिभावकों से एकत्रित किए।

जिनको काबीना मंत्री ओमप़काश सखलेचा को सोपकर फीस माफी की मांग की जाएगी।

दिया एक दिवसीय धरना:-

मंच के सदस्यों द्वारा निजि विद्यालयों के खिलाफ लगातार अपनी जंग जारी रखते हुए 20 अक्टूंबर मंगलवार को जनपद पंचायत के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। करीब तीन घंटे तक चले धरने में मंच के सदस्यों ने निजि स्कुलों के खिलाफ जमकर हमला किया। साथ हि मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपकर फीस माफी की मांग की।

Related Post