अभिभाषक संघ और जनजागरण मंच ने अज स्कुल फीस ले रहे स्कुलो के विरोध में किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

नरेन्द्र कुशवाह October 20, 2020, 7:25 pm Technology

 मनासा। अभिभाषक जनजागरण मंच ने " नो स्कुल नो फीस,व स्कूल खुलेंगे जब से फीस देगे तब से" अभियान के कल मंगलवार को नगर के कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से ली जारही मनमानी स्कूल फीस के विरोध में एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन जनपद पंचायत के बाहर किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपनी बात कहते हुवे कहा की जब तक प्रायवेट स्कूल वाले फीस माफ नही करगें तब तक अभिभावकों का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। अभिभावकों ने बताया की जनजागरण मंच ने अभिभावकों से फीस माफी के 3500 सौ फार्म लिए है वे सभी फार्म प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को दिए जाएंगे व अभिभावकों की भावना से अवगत कराते हुवे फीस माफी की मांग करेंगे।

अभिभावकों ने बताया की कलेक्टर महो.ने फीस लेने के मामले को लेकर जिला शिक्षाअधिकारी को जिले के सभी स्कुलो को फीस लेने का चार्ट लगाने के निर्देश दिए थे किंतु प्रायवेट स्कुलो ने आज तक इस आदेश का पालन नही किया है। अभिभावकों ने बताया की जब तक स्कूल फीस माफी नही होगी अभिभावक जनजागरण मंच का आंदोलन आगे ओर तेज होगा।

स्वामी विवेकानंद स्कूल रामपुरा के संचालक राधेश्याम सारू ने कहा सभी अभिभावकों से अपील की है की जो स्कूल फीस माफ नही करता उस स्कूल से सभी अभिभावक अपने बच्चों की टी.सी.निकाले।

उन्होंने कहा की अभिभावकों की फीस माफी की मांग न्याय संगत है। धरना प्रदर्शन में नगर के सरस्वती शिशु विहार स्कूल के संचालक प्रमोद सोनी ने भी धरना प्रदर्शन को समर्थन किया।अभिभावक जनजागरण ने धरना प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनीष जैन को दिया। ज्ञापन का वाचन ब्रजमोहन समदानी ने किया।

धरना प्रदर्शन पांडाल में अभिभावक गण रमेश सोनी, देवीलाल शर्मा, कैलाश पाटीदार, कैलाश आगार, राधेश्याम सोनी, रजनीश शर्मा, मंगल पाटीदार, सुनिल पंवार, विवेक सोनी, संजय व्यास, नारायण सिंह सिसोदिया, रामप्रसाद सोनी, रवि उपाध्याय, ओम गुजराती, महेश पाटीदार, प्रेम सांडिया, मधु मुंगड, रितिक जोनवाल, चंदू गुलाटी, आरिफ खान, जाहिद पठान, रणजीत दायमा, अशोक गुर्जर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश राठोर ने किया एवं आभार शकील शेख ने माना

Related Post