केंट पुलिस ने की सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,1 लेपटोप,6 मोबाइल 10600 नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 20, 2020, 7:14 pm Technology

नीमच! जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के नेतृत्व में लैपटॉप के अंदर दर्ज हिसाब लगभग एक करोड़ 22 लाख का आईपीएल सट्टा कैंट पुलिस ने पकड़ा! नीमच कैंट पुलिस ने कल देर रात प्रभावी कार्यवाही करते हुए हुडको कॉलोनी स्थित मकान नंबर 492 पर दबिश देकर विनोद पिता राधेश्याम गोयल निवासी हुडको कॉलोनी एवं रुपेश शर्मा निवासी रतलाम को आईपीएल सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया!

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से डेल कंपनी का लैपटॉप, अलग-अलग कंपनी के 6 मोबाइल ,एक पेन ड्राइव, सट्टा पर्ची 6, एक एयरफोन ,एक यूएसबी कनेक्टर, एक एक्सटेंशन बोर्ड ,नगद राशि 10600, लैपटॉप के अंदर दर्ज एक करोड़ 22 लाख के करीब का हिसाब मिला है जिसकी तफ्तीश पुलिस द्वारा की जा रही है

इस कार्यवाही में नीमच थाना कैंट प्रभारी अजय सारवान, उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान ,सहायक उपनिरीक्षक श्याम लाल शर्मा, प्रधान आरक्षक हेमंत शक्तावत ,आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक प्रशांत जयंत ,आरक्षक प्रदीप शिंदे ,आरक्षक अजातशत्रु एवं महिला आरक्षक प्रीति कंडारा का विशेष योगदान रहा

Related Post