न्यायालय परिसर के गार्डन में कचरा जमा होने के कारण महाराणा बंगला जारोली काम्प्लेक्स के व्यवसाय में अफरा तफरी

करण नीमा बाबा October 20, 2020, 7:11 pm Technology

 नीमच शहर में स्वच्छ भारत अभियान के चलते नीमच न्यायालय के न्यायाधीशों की जागरूकता ने न्यायालय परिसर में भी चलाया सफाई अभियान जिसके चलते जहां आज तक गंदगी कूड़ा करकट कांटेदार झाड़ झंकार होने से गंदगी का गंदगी का जमावड़ा हो रहा था

वही न्यायाधीशों द्वारा वहां की सफाई करवा कर उस गंदी लोकेशन को गार्डन में तब्दील कर दिया जहां आज पक्ष कार जिन्हें घंटों न्यायालय परिसर में रुकने का काम होता है वह उस गार्डन मे शांति से बैठ सके लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने यहां के व्यवसायों की शांति भन्ग कर रखी है कुछ दिनों से इस गार्डन से लगी बाउंड्री वाल मैं कचरा इकट्ठा कर गार्डन में फेंक देते हैं कई बार न्यायाधीश द्वारा पहुंचाए गए

व्यक्ति मैं व्यवसाय को इस समस्या से अवगत कराया एवं गार्डन से बाउंड्री पर कचरा ना फेंकने के संदेश भी लिखवाएं परंतु इस्तथि ज्यौ कि त्यौ बरकरार है!

जिस पर आज न्यायाधीष ने एक व्यवसाई को बुलाकर इस समस्या को ध्यान में रखने की बात कही एवं क्षेत्र थाना कैंट से भी पुलिस को भी जांच पड़ताल करने को भेजा वैसे तो कुछ दिनों पहले नीमच नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की गाड़ियों के माइक हर गली मोहल्ले में गूंजते हुए नजर आ रहे थे परंतु कुछ समय से यह कचरा गाड़ी बहुत से वार्डों में नजर नहीं आ रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच नगर पालिका के 40 वार्डों में मात्र लगभग 22 से 27 वाहन शहर के सफाई अभियान के उपयोग में लिए जा रहे हैं कौन सामान कहां चल रहा है इसका कोई पता नहीं इस संबंध में नगर पालिका संबंधित विभाग के कर्मचारी को श्रीपाल ऑप्टिकल के संचालक समाज सेवी रमेश पाल अवगत कराया यहां से उनको तुरंत कचरा वाहन पहुंचाने का आश्वासन दिया गया परंतु घंटों इंतजार के बाद भी स्वच्छ भारत अभियान में चलाया गया कचरा वाहन नहीं पहुंचा वैसे शासकीय सुविधाओं का लाभ मुश्किल से होता है लेकिन यह भी हो सकता है कि जो चाय नाश्ता के पार्सल न्यायालय परिसर में ले जाए जाते है!

वह व्यक्ति भी न्यायालय परिसर की अ स्वच्छता कारण हो सकते हैं!

Related Post