योगी युवा वाहिनी ने पंचदेवरा महादेव मंदिर पर गणपतिजी, महादेवजी, बालाजी महाराज को नवरात्रि होने पर लगाए अलग अलग 9-9 दीपक, हुई आरती

Neemuch Headlines October 20, 2020, 7:07 pm Technology

जावद । योगी युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद,

भारतीय सुभाष सेना संरक्षक गोपाल कृष्ण ओझा माहेश्वरी समाज के युवा बलराम चांडक ने बताया है की नगर का अतिप्राचिन सबसे पुराना शिव मंदिर बैंगनपुरा स्थित श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर हजारो वर्षो पहले राजस्थान के चित्तौडगढ किले से उढकर यहां स्थापित हुआ था,

मंदिर के पांच दरवाजा होने से पंचदेवरा नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध हुआ,

सोमवार को सायंकाल शिव महिमा पाठ के दौरान मंदिर पुजारी श्री सतीश नागला की उपस्थिति में श्री गणपतिजी, महादेवजी, एवं बालाजी महाराज को अलग अलग 9-9 दीपक लगाकर विकास ओझा ने आरती की,

तत्प्रश्चात प्रशाद वितरित किया गया। इस मौके पर योगी युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद, मंदिर पुजारी सतीश नागला, भारतीय सुभाष सेना संरक्षक गोपाल कृष्ण ओझा, माहेश्वरी समाज के युवा समाजसेवी बलराम चांडक, भरतलाल भाटी, फकिरचंंद्र भाटी, सुनील ओझा, हरीओम जटिया, विकास ओझा, जुगल किशोर सोमानी, राजेन्द्र सिंह जौहरी, हिमांशु पांडे आदी महिला पुरूष उपस्थित थे।

आपको बतादे की श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर समिति द्वारा सप्ताह के प्रति शनिवार को भारत माता मंदिर हरिद्वार के रचियता बैंकुटधाम राष्ट्रीय संतश्री सत्यमित्रानंदजी गिरी की स्मृति में सुंदरकांड पाठ का परायण का आयोजन होता है,

साथ ही सप्ताह के प्रति सोमवार को शिव महिमा का पाठ का आयोजन मंदिर परिसर पर आयोजन हो रहा है।

आभार गोपाल कृष्ण ओझा, बलराम चांडक ने माना।

Related Post