सिंगोली में सफाई कर्मचारी दंपत्ति के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप,

एम डी मंसूरी October 20, 2020, 7:03 pm Technology

मजदूर संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग |

सिंगोली! नगर निकाय में कार्यरत एक स्थाई सफाई कर्मचारी दंपत्ति ने किराना व्यवसाई पर अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने का आरोप लगाकर कर्मचारी संगठन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है।

संगठन ने पीड़ित दंपत्ति के समर्थन में किराना व्यवसाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान को थानाधिकारी के नाम आवेदन दिया।

आवेदन में अवगत कराया कि नगर निकाय में कार्यरत सफाई कर्मचारी दंपत्ति के साथ किराना व्यवसायी प्रमोद गांधी ने नाली में कचरा डालने से रोकने पर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया है, जो संपूर्ण वाल्मीकि समाज के लिए अपमानजनक है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश सचिव गौतम लोट, जिला अध्यक्ष दिलीप पथरोड, और जिला उपाध्यक्ष राकेश चनाल ने मांग की है कि उक्त किराना व्यवसायी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत न कर सके।

इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन के नगर अध्यक्ष निर्मल टांक, उपाध्यक्ष प्रहलाद टाक और कोषाध्यक्ष राहुल टाक सहित अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post