सरस्वती शिशु मंदिर ने लेपटाप प्राप्त छात्रो को किया सम्मानित साथ ही ज्योत्सना पुस्तक का भी किया विमोचन

Neemuch Headlines October 20, 2020, 10:58 am Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर विधानगर में सोमवार को वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम मे कक्षा 12 वी के जिन भैय्या बहिनो ने 85% से अधिक अंक आये ओर उन्हें मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार लेपटाप हेतु चयनित किया गया

उन भैय्या बहिनो को सोमवार विधानगर परिसर में केशव शिक्षण समिति एवं विधालय परिवार द्वारा सादा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधालय के प्राचार्य राम लाल धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष विधालय के 18 भैय्या बहिन कक्षा 12 वी मे 85% से अधिक अंक लाये

ओर 19 भैय्या बहिन 80% से अधिक अंक लाये हैं

जिसमे एक बहिन मुस्कान जैन जिले में दुसरे स्थान पर रही है।

धाकड़ ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार विधालय के कुल 37 भैय्या बहिन लेपटाप की पात्रता मे आये हैं।

जो विधालय के लिए गर्व की बात है। आज के सम्मान समारोह में केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन वरिष्ठ सदस्य कैलाश जोशी एडवोकेट ऊंकारलाल शर्मा कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी सदस्य पवन पालीवाल कदवासा प्रभा सुराणा कदवासा प्राचार्य राम लाल धाकड़ प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान उपस्थित थे।

समारोह में बोलते हुए समिति अध्यक्ष प्रदीप जैन ने विधालय के भैय्या बहिन द्वारा विषम परिस्थिति अच्छा परिणाम देने के लिए भैय्या बहिनो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

समारोह के दौरान विधालय के प्राचार्य सहित जिन आचार्य दीदीयो ने विधालय की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विषम परिस्थिति तक वेतन नही लेकर ये वेतन जब विधालय की आर्थिक स्थिति ठीक होगी तब लेने का जो त्याग किया उनका भी सम्मान समिति द्वारा किया गया। 

तथा समारोह में विधालय स्थापना से लेकर इस वर्ष तक की गतिविधियों की एक पुस्तक "ज्योत्सना" का विमोचन भी समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप कछाला ने किया ओर आभार मनीष पटवा ने व्यक्त किया ।

Related Post