एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी के संचालक निलाम्बर बिस्वाल 10 लाख रूपये लेकर फुर्र

Neemuch Headlines October 19, 2020, 8:13 pm Technology

नीमच। शहर के बीचो- बीच एक फर्जी फायनेंस कम्पनी का फांडाफोड़ आज हुआ है।

गायत्री मंदिर रोड़ स्थित एन.बी. को-आपरेटिव फायनेंस कम्पनी शहर के निलाम्बर बिस्वाल द्वारा पिछले 6 माह से संचालित की जा रही थी। ज्ञात हो कि निलाम्बर बिस्वाल के कई फर्जीवाड़े पूर्व में भी उजागर हो चुके है।

देश की मशहुर हस्थीयो के साथ खुद के फर्जी फोटो छपवाकर निलाम्बर बिस्वाल ने पहले भी लोगो के साथ ठगी की है। जिसके बाद आज पुनः निलाम्बर बिस्वाल का एक ओर कारनामा सामने आया है।

नीमच गायत्री मंदिर रोड पर निलाम्बर बिस्वाल द्वारा संचालित हो रही

एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी द्वारा पहले तो ग्राहकों के खाते खुलवाए गए फिर 3 महीने बाद लोन देने की बात कहकर अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद फरार हो गया।

और अब ग्राहक ऑफिस और कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

उपरोक्त मामले में ग्राहक राजेश कुमार मेघवाल द्वारा बताया गया कि

एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी छह माह पूर्व नीमच में आई थी इनके संचालक निलाम्बर बिस्वाल रंजीता बिस्वाल है एव एजेंटो द्वारा तकरीबन 50 से 60 लोगों को यह कहकर डेली विजेस के खाते खुलवाए गए कि हमारी कंपनी आपका पैसा प्रतिदिन 50रु से 1 हजार रु या उससे अधिक के हिसाब से पैसा एकत्रित करती है और 3 माह बाद एकत्रित पैसे के हिसाब से ग्राहकों को लोन दिया जाते हैं और अब जब 50 से 60 ग्राहकों के रुपए जमा करने के बाद लोन देने का समय आया तो पिछले 15 दिनों से कंपनी के संचालकों एवं एजेंटों द्वारा मूर्ख बनाया जा रहा है ना ही हमारी जमा राशि दी जा रही है और ना ही हमें लोन दिया जा रहा है गत 2 दिन से ऑफिस के चक्कर लगाए जा रहे हैं

परंतु ऑफिस पर भी ताला लगा हुआ है और संचालकों के घर भी कोई नहीं मिला यहां तक कि उनके फोन भी बंद आ रहे हैं कंपनी द्वारा नीमच जिले के ग्राहकों से लगभग 10 लाख से अधिक की राशि वसूली गई है अन्य ग्राहकों ने बताया कि उपरोक्त कंपनी में कुछ पुलिसकर्मियों के भी खाते खुले हुए हैं।

फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

निलाम्बर बिस्वाल द्वारा संचालित एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी पूर्णत: फर्जी है। जिसकी वेबसाईट पर किसी भी प्रकार के लोन पर ब्याज दरो का उल्लेख नही है और न ही कम्पनी का रजिस्ट्रेशन बताया गया है। यहां तक कि एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी द्वारा ग्राहको से भरवाए गए फार्मो पर भी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है। साथ ही कम्पनी द्वारा बताए गए

नियम —शर्तो की पेम्पलेट पर भी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन नम्बर गायब है।

पड़ताल पर यहां तक पता चला है कि एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी का मूल उद्देश्य महज लोगो को प्रलोभन देकर उनसे पैसा एठना था।

10 लाख लेकर फुर्र हुआ निलाम्बर

देश के गद्दार भगोड़ विजय माल्या और नीरव मोदी के बाद नीमच शहर में भी पैसा लेकर फरार होने की घटना घटित हुई है।

एन.बी. को—ऑपरेटिव फाइनेंस कंपनी के ग्राहको ने कम्पनी मालिक को आड़े हाथ लेते हुए फर्जी बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि निलाम्बर बिस्वाल के पास अब तक करीब 10 लाख रूपये फर्जी कम्पनी की आड़ लेकर एकत्रित किए जा चुके थे।

जिसे लेकर वो पिछले कुछ दिनो से फरार है। न तो आफिस पर वो मिलता है और न ही उसके घर पर, पिछले कुछ दिनो से उसका फोन भी बंद आ रहा है।

परिवार वाले भी ठिक से कोई जवाब नही देते। ऐसे में यदि समय रहते हमारा पैसा कम्पनी के मालिक द्वारा नही लोटाया गया तो कानून का दरवाजा खटखटाया जायेगा और आरोपी को बेनकाब किया जायेगा

Related Post