जावद एसडीओपी ने अवैध रेत परिवहन मामले में दो थाना प्रभारियों से किया जवाब-तलब

Neemuch Headlines October 19, 2020, 7:25 pm Technology

नीमच। सिंगोली, रतनगढ़ वाया डीकेन से अवैध रेत के डम्पर जिले में प्रवेश करवाने का मामला विगत 2-3 दिनों से गर्मा रहा हैं।

यह मामला कुछ दिनों से स्थानीय समाचार पत्रों की सुर्ख़ियां बना हुआ हैं।

संबंधित रुट से गुजरने वाले थानों पर रेत के डम्परों से अवैध वसूली का आरोप भी सामने आया हैं। इस पर जावद के तेज़तर्रार नवागत एसडीओपी रविन्द्र बोयट ने सिंगोली तथा रतनगढ़ थाना प्रभारियों से जवाब-तलब किया हैं।

एसडीओपी बोयेट ने थाना क्षेत्र से निकलने वाले रेत डम्परों की जानकारी के सबंध में पत्र लिखा हैं।

पत्र में वर्तमान और पूर्व में रेत के डम्परों की आवाजाही का ब्यौरा माँगा हैं।

पिछले दिनों रेत के अवैध डम्परों से रोज़ाना 05 से 06 हजार वसूली का आरोप एक भाजपा नेता और थाना से सबंधित नेटवर्किंग का नाम सामने आया था!

Related Post