एक वर्ष से अधिक लम्बित राजस्‍व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें-कलेक्टर राजे

Neemuch Headlines October 19, 2020, 7:16 pm Technology

नीमच! आर.सी.एम.एस.पोर्टल पर दर्ज राजस्‍व के एक वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो को राजस्‍व अधिकारी प्राथमिकता से निराकृत करें।

अविवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों, सीमांकन के प्रकरणों के समयावधि में निराकृत करें।

एक वर्ष से अधिक काई भी राजस्‍व प्रकरण लम्बित ना रहे।

संबंधित एसडीएम भी तहसीलवार राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की समय-समय पर समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व विभाग की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर सुनील राज नायर, तीनो एसडीएम , तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे ने पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत हितग्राहियों के आधार अपडेशन से शेष रहे हितग्राहियों के आधार अपडेशन का कार्य भी पटवारियों से प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने ड्रायवर्सन की एन्‍ट्री भी पोर्टल पर करने के निर्देश तीनों एसडीएम को दिए।

आर.सी.एम.एस.पोर्टल पर भृत्‍यों और कोटवारों की एन्‍ट्री भी दर्ज करवाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए।

कलेक्‍टर ने राजस्‍व की विभिन्‍न मदों में राजस्‍व वसूली कार्य को प्राथमिकता देने और बकाया वसूली की प्रगति बढाने के निर्देश भी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।

Related Post