सहकारिता मंत्री आंजना ने गोमाना चौराया पर बनी बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण

दिलीप भारद्वाज October 18, 2020, 9:21 pm Technology

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ओर जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया ने किया अनावरण |

छोटी सादड़ी। नगर के प्रमुख चोराये पर स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा की स्थापना करने के लिए भीम सेनिको ने बहुत सघर्ष किया

आखिर आज मंत्री जी के हाथों अनावरण किया अनावरण के बाद भीमसेना ने मंत्री अर्जुन बामनिया ओर उदयलाल आंजना को साफा पहनाकर स्वागत किया पूर्व प्रधान मनोहर आंजना का भी सम्मान किया गया।

अपने सन्देश मैं सहकारिता मंत्री ने भीमराव अंबेडकर को कुशाग्र बुद्धि के व्यक्तित्व प्रतिभाशाली बताया जिन्होंने सँविधान का निर्माण कर देश को पूरी दुनिया मे पहचान दी है साथ ही बाबा साहेब के गुरु को याद कर श्रद्धाजली दी वही मंत्री जी ने अभी हाल ही मैं डूंगरपुर मैं हुई जातीय हिंसा पर भी ध्यान दिलाते हुए सावधान रहने को कहा है

टीएसपी क्षेत्र मे जनजाति मंत्री से विकास के कार्य करने मे कोई कमी नही आने दी जाएगी नगर पालिका छोटी सादडी के चुनाव पर भी मन्त्री अपने सन्देश मैं छोटीसादड़ी की जनता से अपील की है कि वो सत्तापक्ष के बोर्ड बना कर पालिका का क्षेत्र का विकास कराये मैं अपनी गुडविल ओर केडिट पर इस विकास की गारंटी लेता हूं बिना भरस्टाचार के कार्य किये जायेगे वही कोरोना काल मे खास ध्यान आकर्षित किया है कहा कि उनके।

कार्यक्रम मे ग्रामीण इलाके मे ऐसा।लगा कि जैसे कोरोना खत्म हो गया है उन्होंने।चेतावनी दी कि कोरोना।

किसी को नही पहचानता है उनके परिवार मे भी कोरोना ने प्रवेश कर लिया है अतः नो मास्क नो एंट्री पर ध्यान देने की ओर जागरूकता।

फैलाने की अपील की है साथ ही 5व्यक्ति को मास्क पहना कर सावधानी बरतने को कहा नगरपालिका जितने पर नगर क्षेत्र का पूरा करने की बात कही है वही जनजाति मन्त्री जी अर्जुन जी बामनिया ने अपने मंत्रालय से टीएसपी एरिया मैं विकास के नाम पर सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा विकास के काम मैं किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी मन्त्री जी ने कहा सहकारिता मंत्री जब भी किसी काम को कहेंगे उसे निश्चित रूप से किया जाएगा।

वही उपखण्ड अधिकारी विनोद मलहोत्रा ने भीमसेना ओर मन्त्री उदयलाल आंजना का आभार प्रकट किया जिन्होंने मूर्ति स्थापना मैं बहुत सहयोग किया।

इस मौके पर बोहरा समाज के मौलवी साहब पूर्व प्रधान मनोहर आंजना डिप्टी साहेब परवत सिंह दिनेश मंडोवरा अमृत बंडी ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रतिपक्ष नेतागोपाल शर्मा पूर्व पार्षद मनीष उपध्याय नरेन्द्र राव मराठा अजय यादव भरत खटीक उदयलाल मीणा प्रह्लाद मेघवाल पूनम चन्द मीणा सहित कई कार्यकता उपस्थित रहे और उसके बाद देवाक माता मैं सरपंच पदभार ग्रहण कार्यक्रम सहित आदिवासी सम्मेलन मैं हिस्सा लिया गया।

Related Post