मन्दसौर। आचार संहिता के दौरान मन्दसौर पुलिस को मिली बडी सफलता, मन्दसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के 02 अलग-अलग थानों के द्वारा अवैध हथियारों के सरगनाओं के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान कुल 05 आरोपियों से कुल 02 देशी पिस्टल मय 06 जिंदा राऊंड एवं 01 पिस्टल मय मैग्जीन मय 04 जिंदा राउण्ड के साथ घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल भी मौके से जप्त की।
आरोपियों पर आम्र्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी।
सिद्धार्थ चोधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं डाॅ अमित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं टी,सी पंवार, एसडीओपी मल्हारगढ, सौरभ कुमार, एसडीओपी मंदसौर (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक रवि सोनेर, थाना प्रभारी भावगढ एवं निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी मल्हारगढ के कुशल नेतृत्व में जिले के 02 अलग-अलग थानों के द्वारा अवैध हथियार सरगनाओं के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध हथियारों के सरगनाओं के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान कुल 05 आरोपियों से कुल 02 देशी पिस्टल मय 06 जिंदा राऊंड एवं 01 पिस्टल मय मैग्जीन मय 04 जिंदा राउण्ड के साथ घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल भी मौके से जप्त की।
थाना मल्हारगढ़:-
मल्हारगढ के घटित घटनाक्रम के अनुसार थाना मल्हारगढ पुलिस टीम के व्दारा मुखबीर सुचना पर कार्रवाई करते हुये प्रकाश पिता गोपाल मेघवाल उम्र 37 साल निवासी बरखेडा पंथ को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तोल तथा दो जिन्दा 7.65 राउंड जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांकः- 214/2020, धाराः- 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी से पुछताछ जारी है। आरोपी पूर्व मे भी लूट के प्रकरण में सजायाब है।
उक्त कार्यवाही में थाना मल्हारगढ के निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी मल्हारगढ, उनि नितिन कुमावत, उनि पुर्णिमा सिंह ,सउनि के एल प्रजापत , प्र.आर.लालुराम, आर अंकित जाट, आर आलोक गुर्जर, म.आर विद्या का सराहनीय योगदान रहा।
थाना भावगढ़:-
भावगढ के घटित घटनाक्रम के अनुसार मुख्बीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम मजेसरा फंटा दलौदा रोड पर मय फोर्स घेरा बंदी कर दो मोटरसायकल पर 04 व्यक्ति जिन्हे रोककर पुछताछ करते अपना नाम नोशाद अहमद पिता निसार अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी खाचरोद जिला उज्जैन, दिलशाद पिता अंसार हुसेन उम्र 21 वर्ष निवासी रावत पथ खाचरोद जिला उज्जैन के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल जिस पर मेड इन यूएएस लिखा था मय चार जिन्दा राउण्ड एवं आरोपी आशीक पिता असलम खाँन पठान उम्र 35 वर्ष निवासी जुना शहर ईमामवाडा खाचरोद जिला उज्जैन म.प्र, एवं वसीम पिता वाहीद हुसैन उम्र 19 वर्ष निवासी जुना शहर ईमामवाडा खाचरोद जिला उज्जैन के कब्जे से एक पिस्टल जिस पर स्टार माॅडल 81 मेड इन स्पेन अँग्रेजी मे लिखा हुआ है मय चार राउण्ड सहित जप्त किया गया अवैध हथियार के संबंध मे कोई लीगल दस्तावेज नही होने से उपरोक्त चारों आरोेपियों को गिरफ्तार कर थाना भावगढ पर अप.क्रः-161/20 धाराः-25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना भावगढ के प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक रवि सोनेर,थाना प्रभारी भावगढ, निरी. सूंदरलाल बौरासी ,उनि सुरेश कुमार निनामा ,सउनि भेरुदास बैरागी, आर विजय दडींग, आर नरेन्द्र सिंह, आर संदीप यादव ,आर नरेन्द्र व्यास ,आर रामकृष्ण नागदा ,आर अनिल ,आर नागेश्वर ,आर भुपेन्द्र पाटीदार ,सेनिक धारासिंह का सराहनीय योगदान रहा।