112 पुलिसकर्मी उपचुनाव में देंगे सेवाएं, प्रशिक्षण में चुनाव गाइडलाइन से करवाया रूबरू

Neemuch Headlines October 18, 2020, 3:17 pm Technology

नीमच। शहर के टाउनहॉल में उपचुनाव से सम्बंधित प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को दिया गया।

प्रशिक्षण में चुनाव सम्बंधित गाइडलाइन व चुनाव के दौरान होने वाली कठनाइयों के बारे में अवगत करवाया।

विस्तृत जानकारी देते हुए सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि जिले से 76 होमगार्ड तथा 36 प्रधान आरक्षक व आरक्षक अपनी सेवाएं उपचुनाव क्षेत्रों में देंगे। जिसमें से 76 होमगार्ड को मुरैना तथा 36 प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को मंदसौर विधानसभा उपचुनाव भेजा जाएगा।

रविवार 18 अक्टूबर को शहर के टाउनहॉल में सभी पुलिसकर्मियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो फ़िल्म के जरिए बताया गया कि किस प्रकार ड्यूटी का निर्वहन करना हैं। साथ ही (पीपीटी) पॉवरपॉइंट से स्लाइड के माध्यम से विस्तार से समझाया।

श्री शुक्ल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल की नई गाइडलाइन को समझाया। साथ ही प्रशिक्षुको के सवालों पर पूरी जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रॉय, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल व अन्य अधिकार-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post