पुलिस थाना रठाजना ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़

दिलीप भारद्वाज October 18, 2020, 10:10 am Technology

नकली शराब व भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की पैकिंग सामग्री जब्त की|

प्रतापगढ़। श्रीमती बिनीता ठाकुर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अति.पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी पर्वतसिंह के मार्गदर्शन मय थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर बृजेश कुमार द्वारा शराब जब्ती के मामले में अभियुक्त ओमप्रकाश कुमावत निवासी रठांजना की सूचना पर बताया की गांव बम्बोरी में मुकेश पिता भंवरलाल टेलर के मकान में अवैध शराब रखी हुई है व पैकिंग की जा रही है

सुचना पर मांगीलाल डांगी थानाधिकारी रंठाजना मय जाप्ता द्वारा दिनांक 17.10.2020 को गांव बम्बोरी में मुकेश पिता भंवरलाल टेलर निवासी बम्बोरी के मकान पर दबिश दी।

मकान की तलाशी मे शराब व नकली शराब बनाने की पैकिंग सामग्री जब्त हुई। जिसमे

1. 23 पेटी मन्दसौर देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे कुल 1104 पव्वे

2. 5 पेटी राणा स्ट्रांग देशी मदिरा ई.एन.ए से निर्मित प्रत्येक पेटी में 48 पव्वें कुल 240 पव्वे, स्पिरिट के तीन ड्रम 40-40 लीटर कुल 120 लीटर

4. स्प्रीट का एक ड्रम 30 लीटर

5. कांच के खाली पव्वे के 15 कट्टे जिनमें करीब 1500 पव्वे

6. प्लास्टिक के खाली पव्वे के 263 पैकिंग थैलीयां जिसमें करीब चालीस हजार प्लास्टिक के पव्वे

7. विभिन्न प्रकार के ढक्कन 1. मेक्डोवलस नम्बर वन, 2 ईम्परीयल ब्ल्यु 3. मध्यप्रदेश आबकारी 4.लोबल स्प्रीटस बहरोड़ 5. ओएसीस डीस्टलरी लिमिटेड बोराली धार विभिन्न गते के कर्टन व प्लास्टिक थैलीयों में करीब पचास हजार ढक्कन

8. प्लास्टिक की 263 थैलीयों व मेक्डोवलस नम्बर वन, 2. ईम्परीयल ब्ल्यु राणा स्ट्रांग देशी मदिरा, मन्दसौर देशी मदिरा मसाला के लेबल तथा

9. शराब पैक करने के गत्ते के खाली कर्टन 1000 बरामद हुये। प्रकरण में बरामदगी स्थल मकान मालिक मुकेश पिता भवंरलाल टेलर को नामजद किया गया जिसकी तलाश जारी है।

गठित टीम:-

1. मांगीलाल डांगी पुरा थाना रठाजना

2. सोहन सिंह हैड का. पुलिस थाना रंठाजना

3. पुष्पेन्द्र सिंह हैड कानि पुलिस थाना रंठाजना

4 सांवरमल कानि पुलिस थाना रंठाजना

5. रजनीश पारीक कानि पुलिस थाना रंठाजना ।

6. हरिराम का. पुलिस थाना रंठाजना|

Related Post