हाथ धुलवाकर दिए लोगो को कोरोंना से बचाव के सुझाव
रतनगढ। कोविड-19 से बचाव एवं शासन के आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर के दिशा निर्देशानुसार नगर परिषद रतनगढ द्वारा निकाय क्षेत्र में स्वच्छता कर्मचारीयो एवं निकाय के सभी अधिकारी/कर्मचारीयों सहित समस्त आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के द्वारा ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डों में हैंड वॉश करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया
इस अवसर पर नागरीको को बिना हाथ धोए खाना खाने से फूड प्वॉइजनिंग, गले में संक्रमण, पेट दर्द, उल्टी आदि बिमारियों की समस्या होने के खतरे के बारे मे समझाईश दी गई। एवं घर परिवार के सभी सदस्यों को हाथ धोने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर हाथ धोने के महत्व को समझाते हुए इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बताते हुए जानकारी दी कि हम सभी को हाथों को अच्छी तरह से धोने के फायदों और महत्व के बारे में आमजन को बताकर जागरूकता फैलाना है। ताकि हाथों के जरिये शरीर में पहुंचने वाले संक्रमण और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से बचा जा सके।इसके साथ ही हाथ धोने की प्रक्रिया या स्टेप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
इस दौरान नगर परिषद रतनगढ़ के नोडल अधिकारी घनश्याम सैन व शाखा प्रभारी राजेश पटवा, कम्प्यूटर आपरेटर राजेन्द्र धाकड़ व सहयोगी कर्मचारीयों द्वारा आमजन को समझाईश दी गई कि अगर कोरोना से बचना है तो साबुन और पानी से हाथों को बार-बार धोते रहें एवं अपने हाथों को समय समय पर सेनैटाइज़ भी करते रहे। जिससे हम और
आप सभी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सकेंगे।
अभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कार्यकर्ताओं सहित न.प.कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों को शपथ भी दिलवाई गई इस अवसर पर आगंनवाडी सुपरवाईजर सीमा सोलंकी कार्यकर्ता सपतं सोलंकी सहित बडी संख्या में निकाय क्षेत्र की अनेक आगंनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाए उपस्थित थी।