नीमच। नेहरू युवा केन्द्र(युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) नीमच जिला युवा अधिकारी सुश्री शालिनी तिवारी के निर्देशन में तीनो ब्लाक में एनवाईवीं प्रवीण राठौर,अजय सेन,रितेश टेलर,राहुल जाटव,कविता शर्मा,खुशबु पाटीदार,राहुल कछावा,अर्पिता पामेचा द्वारा 15 अक्टूबर 2020 विश्व हाथ धुलाई दिवस पर लोगो के हाथ धुलवाकर कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल में कोविड-19 से बचाव हेतु बार-बार हाथो को साबुन,हेण्डवाश से धोना चाहिए।वर्तमान समय में ‘‘हाथ धोना रोके कोरोना’’ के संकल्प के साथ ग्लोबल हैंडवॉश दिवस का महत्व बढ़ जाता है।
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए हम सबको अभी पूरी सावधानी बरतनी है।हाथ धुलने से सिर्फ कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि तमाम संक्रामक जनित बीमारियों से निजात मिलती है।इसलिए हम लोगों को इसे आदत में अपनाना चाहिए।
हमारे हाथों में असंख्य वायरस व हानिकारक जीवाणु छिपे होते हैं, जिन्हें हम देख नहीं सकते हैं, वे वायरस व कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें बीमार कर देते हैं। इसलिए जागरूक होकर हमें नियमित हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए जिससे हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं और अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना वाॅयरस संक्रमण काल में स्वच्छता के साथ-साथ हाथ धोकर ही भोजन या अन्य चीजें ग्रहण करना सबसे अहम विषय है।