Latest News

मनासा पुलिस ने आयशर ट्रक में प्याज के कट्टों के नीचे छिपा 04 क्विंटल 70 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ 02 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 15, 2020, 6:50 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड़ एवं तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।

जिलें के थाना प्रभारियों द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही जारी है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अअपु मनासा संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मनासा के.एल.डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आयशर ट्रक में प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 04 क्विंटल 70 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर पंजाब के 02 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

थाना प्रभारी मनासा श्री के.एल.डांगी की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पिपल्या रावजी उचेड शनि मंदीर के सामने आमरोड पर नाकाबंदी कर एक आयशर वाहन क्रमांक यूपी 82 टी 0494 को रोककर तलाशी लेते प्याज के कट्टो के नीचे 24 प्लास्टीक के कट्टो में भरा कुल 470 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया जाकर मौके से दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार दोनो आरोपियों से अवैध डोडाचुरा के स्त्रौतों के संबध में विवेचना की जा रही है

गिरफ्तार आरोपी 01 गुरजंतसिंह पिता नेकसिंह मजबी सिंख उम्र 32 साल निवासी सीघवाला थाना चरेड जिला मोगा (पंजाब)

02 सिकंदर पिता शोभाराम जाति भगत उम्र 47 साल निवासी बस स्टेंड केम्प जवाहर नगर लेबर कालोनी लुधियाना (पंजाब) जप्तशुदा मश्रुका - 24 प्लास्टीक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 04 क्विंटल 70 किलोग्राम , आयशर टर्बो ट्रक 1110 क्रमांक यूपी 82 टी 0494, 140 कट्टे प्याज कुल मश्रुका किमत 20,00,000 सराहनीय कार्य थाना प्रभारी मनासा के0एल0 दांगी, सउनि बीएस सिसोदिया, आरक्षक विजय गुनेरा आरक्षक देवेन्द्रसिंह, आरक्षक नरेन्द्र मालवीय, आरक्षक अनिल धाकड, आरक्षक श्यामसिंह, आरक्षक देवेन्द्र गुर्जर, आरक्षक

प्रदीप तिवारी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post