Latest News

विश्व हाथ धुलाई दिवस के लिए नगर पतिषद् मनासा ने मन्दसौर नाके पर मशीने स्थापित की

नोशाद पठान October 15, 2020, 6:47 pm Technology

 मनासा। विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूम्बर 2020 को "स्वच्छ हाथ" गतिविधि के तहत नगर परिषद मनासा में स्थान-मंदसौर नाका चौराहा पर नगर परिषद मनासा के द्वारा कोविड-19 काल में प्रत्येक नागरिको के हाथ सेनिटाइज के लिये स्थापित की गई।

सेनिटाईजयुक्त टंकीयो पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मनासा के दिशा निर्देश पर "स्वच्छ हाथ" गतिविधि के तहत समस्त स्टाफ़ की उपस्तिथि में नागरिकों को वर्तमान स्थिति में अनिवार्य हाथ धोने के लिये नगर परिषद वाहन में विशेष उज्जैन संभाग से भेजे गये। हिमाशू के सोंग "स्वच्छ हाथ" के द्वारा नागरिको को प्रेरीत किया गया। एवं पेम्प्लेट के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उपस्तिथित स्टाफ़ में प्र. स्वछ्ता निरीक्षक कमलेश व्यास, प्रवीण उपाध्याय, नल जल व्यव्स्था शिव करण नागदा,विनोद मालवीय, लोकेंद्र साधू,धीरज धवन, अनिता माली,रेखा मुंदड़ा, संजय हंस, राजकुमार चंदेरिया, जमिल अहमद, सलीम मंसुरी वाहन शाखा से दिनेश राठौर, लाला राठौर, अजय खिची, शोभित उपस्थित थे।

Related Post