Latest News

मोबाईल लुट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार। 09 मोबाईल बरामद

दिलीप भारद्वाज October 15, 2020, 6:35 pm Technology

प्रतापगढ़। दिनांक 9.10.2020 को सुश्री सुरभी चौहान पुत्री अरूण चौहान निवासी राणापुर थाना राणापुर जिला झाबुआ एम.पी. ने थाना प्रतापगढ़ पर एक रिपोर्ट पेश की कि मै अपने ननीहाल प्रतापगढ में नंदकिशोर पिता अम्बालाल चौहान, नजर बाग प्रतापगढ़ आई हुई थी।

दिनांक 08.10.2020 को शाम को करीब 08.00 पीएम पर मै, मेरी मौसी एवं नानी के साथ रामद्वारा हनुमानजी प्रतापगढ के यहा से आ रही थे।

पीछे से अचानक एक लडका डिस्कवर मोटरसाइकिल लेकर आया जो मुझे धक्का देकर निचे गिरा दिया और मेरा मोबाईल वीवो वाई 50 छिनकर भाग गया। जिसकी गाड़ी नम्बर RJ35SB5274 है।

कानूनी कार्यवाही की जावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 389/2020 धारा 392 भा.द.स में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक महोदय चूनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थानाधिकारी मदनलाल थाना प्रतापगढ़ मय गठित टीम द्वारा संदीग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

साईबर सैल की तकनिकी सहायता एवं मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर जरिये मुखबिरों के माध्यम पता किया तो उक्त घटना अभियुक्त मनिष पिता बाबुलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी जहाजपुर के द्वारा कारित करना पाया गया।

उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो मोबाईल लुटना व अन्य घटना को कारित करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी से 09 मोबाईल बरामद किये गये दिनांक 13.10.2020 को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी।

चोरी एवं नकबजनी संबंधी प्रकरण खुलने की संभावना।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता :-

मनिष पिता बाबुलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी जहाजपुर थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ (राज.)।

गठित टीम :-

1. श्रीमती कमला हैड कानि, थाना प्रतापगढ़।

2. मुकेश कुमार कानि थाना प्रतापगढ़।

3. खेमचन्द कानि थाना प्रतापगढ़।

4. महेन्द्र कानि थाना प्रतापगढ़।

5. पंकज कानि थाना प्रतापगढ़।

Related Post