Latest News

अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला को किया जा रहा सोश्यल मिडिया पर बदनाम धनगर समाज ने दिया ज्ञापन पढ़े पूरी खबर

गोपाल धनगर खजूरी October 15, 2020, 9:03 am Technology

कुकड़ेश्वर। सोश्यल मिडिया फेसबुक पर महिला के फोटो अपलोड कर बदनाम करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ साईबर काईम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के संबंध में धनगर गायरी समाज जिला मंदसौर नीमच और देवसेना संघठन भारत व धनगर गायरी समाज के द्वारा थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर को ज्ञापन सोपा।

जानकारी के अनुसार महिला पूजा धनगर कुकड़ेश्वर में निवास करती है।

जिसके नाम से फेसबुक पर कुकड़ेश्वर का कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला का फोटो अपलोड कर बदनाम कर रहा है।

फर्जी फेसबुक आईजी बनाकर पूजा का फोटो व अपना फोटो लेकर उसके रिश्तेदार के मोबाईल नंबरो को बताकर गलत टाइप की पोस्टे डाल रहा है।

धनगर गायरी समाज संगठन का युवा संगठन देवसेना भारत धनगर गायरी समाज ज्ञापन के माध्यम से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठौर कार्यवाही की मांग करता है। ।

इनका कहना :- -

धनगर समाज की पीड़ित महिला को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी। नियत समय में न्याय नहीं मिला तो धनगर समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

- रामचंद्र धनगर, जिलाध्यक्ष, धनगर गायरी समाज युवा संगठन देवसेना नीमच

महिला के पक्ष में धनगर समाज ने आवेदन दिया है और सोश्यल मिडिया पर अभद्र टिपण्णी करने की बात बताई है।

उक्त के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।

हम साइबर के माध्यम से जांच करवा रहे है जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

- राजेशसिंह चौहान, थाना प्रभारी पुलिस थाना कुकड़ेश्वर

Related Post