Latest News

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे सिंगोली, अस्पताल का किया औचक निरीक्षण शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का देखा मौका ओर दिये कार्यवाही के आदेश, पत्रकारो से हुए रुबरू ओर जनता की सुनी समस्याएं

प्रदीप जैन October 14, 2020, 7:41 pm Technology

 सिंगोली । बुधवार दोपहर 12 के लगभग जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे एंव जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रायॅ अपने दलबल सहित अचानक सिंगोली पहुंचे ओर सिंगोली पहुंच कर अस्पताल एवं सिंगोली पुलिस थाने के सामने बेशकीमती शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का मौका देखा।

ज्ञात रहे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगोली क्षैत्र से लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार को अचानक सिंगोली पहुंचे ओर सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण किया ओर वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा अस्पताल में उपस्थित नागरिकों ने महिला चिकित्सक की मांग अधिकारीयों के समक्ष रखी इस पर जिला कलेक्टर महोदय ने सप्ताह में एक दिन किसी भी महिला चिकित्सक को सिंगोली अस्पताल में लगाने की बात कही।

लोगो ने क्षैत्र में पशु चिकित्सक की मांग भी रखी इस शीघ्र ही पशु चिकित्सक लगाने का आश्वासन दिया।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बीएमओ डाक्टर राजेश मीणा डाक्टर मुकेश धाकड़ ओर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मुकेश धाकड़ ने अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं से जिला अधिकारियों को अवगत कराया। अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक पुलिस थाने के सामने बेशकीमती शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर मौका देखने पहुंचे ओर मौका देख कर तुरंत जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया ।

इसके पश्चात जिलाधिकारी तहसील कार्यालय पहुंचे जहां जनता की समस्याओं को सुना ओर सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के लिए आदेशित किया।

लोगो ने बिजली बिल अधिक आ रहे हैं इसकी शिकायत जब कलेक्टर महोदय से तो उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारी को बुला कर बिलो के बारे फटकार लगाते हुए व्यवस्था को ठीक करने की बात कही।

जिला अधिकारी पत्रकारो से हुए रुबरू :-

जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक महोदय पत्रकारों से रूबरू होते हुए पत्रकारो को बताया कि कोविड 19 के चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं देखना हमारा आज प्रमुख उद्देश्य है साथ ही सिंगोली नगर मे शासकीय भूमि जो पुलिस थाने के सामने स्थित होकर बेशकीमती भूमि है जिस पर अवैधानिक तरीके से कुछ भूमाफियाओ द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत लम्बे समय से अनेक लोगो द्वारा मिल रही थी उसका मौका देख कर तुरंत जांच कर कार्यवाही करने की बात कही पत्रकारों ने कोविड के साथ साथ आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या बताई तो जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही मिटिंग बुला कर पुरे जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने की बात कही वही ब्राहमणी नदी को खनिज विभाग के माध्यम से गहरी करण की बात भी कही ।

पत्रकारो के सवाल वाटर फिल्टर प्लांट जो नौ करोड़ की लागत से बन कर तैयार है का उपयोग नही होने की बात पर मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही फ़िल्टर प्लांट जनता के काम आवे ऐसा प्रयास करेंगे।

पत्रकारो ने मांग करते हुए कहा कि पुराने समय में सप्ताह मे एक दिन एसडीएम सिंगोली बैठते थे जो अभी नही बैठ रहे हैं इस जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने मांग को उचित बताते हुए तुरंत आदेश दिया की सप्ताह में एक दिन प्रति शुक्रवार को एसडीएम एवं एसडीओपी सिंगोली कार्यालय पर बैठ कर लोगो की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करने की बात कही ।

 

जिले के आला अधिकारीयों के आने से स्थानीय कर्मचारीयो की रही धडकनें तेज:-

उज्जवल भारत अभियान के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में किया जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत अभिनन्दन ओर सम्मान कर दिया स्मृति चिन्ह ।

जिला कलेक्टर के सिंगोली दोरे के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रायॅ जिला पंचायत सीईओ जावद एसडीएम राजेन्द्र सिंह एसडीओपी रविन्द्र बोयट सहित अनेक अधिकारी साथ मे थे।

Related Post