Latest News

एडीपीओ सीमा शर्मा ने प्रदेश स्तरीय दो वेबीनार में प्रशिक्षण दिया

Neemuch Headlines October 14, 2020, 7:05 pm Technology

नीमच! ’’महिला सुरक्षा’’ विषय पर म.प्र. अभियोजन विभाग के द्वारा 4 दिवसीय प्रदेश स्तरीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 13.10.2020 से दिनांक 16.10.2020 तक किया जा रहा है।

पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा म.प्र. के द्वारा भी ’’विचारण के दौरान आपराधिक मामलों को सफल कैसे बनाया जाए: पुलिस के द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां क्या हैं’’ विषय पर 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 13-14.10.2020 को किया गया।

उक्त दोनो ही वेबीनार में रतलाम मे पदस्थ एडीपीओ एवं जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन उज्जैन संभाग सुश्री सीमा शर्मा को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था।

दिनांक 14.10.2020 को सीमा शर्मा के द्वारा सुबह 10:30 से 01.40 बजे तक पॉक्सो एक्ट के मामलों मे पीडित़ की आयु निर्धारण, विशेष लोक अभियोजक की भूमिका तथा अनुसंधान में होने वाली गलतियों तथा बारीकियों के संबंध में तीन व्याख्यान दिये गये। अभियोजन विभाग के वेबीनार में एडीपीओ एवं एडीशनल डीपीओ तथा पीटीएस रीवा के वेबीनार में प्रधान आरक्षक से डीएसपी रैंक के अधिकारी प्रशिक्षणार्थी थे।

यह जानकारी मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ रितेश कुमार सोमपुरा के द्वारा दी गई।

Related Post